scorecardresearch
 

'झनक' में हुई नए किरदार की एंट्री, शो में आया नया ट्विस्ट, बढ़ेगी TRP?

स्टार प्लस सीरियल 'झनक' में विहान नामक नए किरदार की एंट्री हुई है. विहान डॉक्टर है और वह घर जा रहा होता है तो रास्ते में झनक बेहोश पड़ी मिलती है. वह उसे आंख पर छींटे मार कर होश में लाता है. विहान झनक को अपनी पत्नी बनाकर अपने घर ले आता है. विहान की पत्नी का प्लेन क्रैश में मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
झनक
झनक

स्टार प्लस का पॉपूलर सीरियल 'झनक' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस सीरियल में हर रोज एक नया ट्विस्ट आता रहता है. अब इस सीरियल में विहान नाम के एक किरदार की एंट्री हो गई है. विहान की पत्नी की अमेरिका में प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. विहान डॉक्टर है और वह गुजराती परिवार से आता है. 

Advertisement

शो में नए किरदार की हुई एंट्री

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'झनक' के सेट पर पहुंची. और वहां पहुंचकर कुणाल वर्मा यानी झनक के विहान से बातचीत की. इसमें विहान शो में अपने किरदार के बारे में बताता है. विहान घर आ रहा होता है कि उसे रास्ते में झनक बेहोश पड़ी मिलती है. वह उसे आंख पर छींटे मार कर होश में लाता है. 

झनक पत्नी बनकर आती है विहान के घर 

विहान झनक की मदद करता है और उसे अपने घर ले आता है. विहान के घर वाले काफी स्ट्रिक्ट हैं और थोड़े पुराने विचार रखने वाले हैं. घर पर सब विहान, उसकी पत्नी और बच्चे को देख कर बेहद खुश है. घर के लोग खुशी-खुशी इनका स्वागत करते हैं. परिवार वालों को लगता है कि झनक विहान की पत्नी है. पर झनक तो बच्चे की देखभाल के लिए विहान की पत्नी बनने का नाटक कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement