स्टार प्लस का पॉपूलर सीरियल 'झनक' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस सीरियल में हर रोज एक नया ट्विस्ट आता रहता है. अब इस सीरियल में विहान नाम के एक किरदार की एंट्री हो गई है. विहान की पत्नी की अमेरिका में प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. विहान डॉक्टर है और वह गुजराती परिवार से आता है.
शो में नए किरदार की हुई एंट्री
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'झनक' के सेट पर पहुंची. और वहां पहुंचकर कुणाल वर्मा यानी झनक के विहान से बातचीत की. इसमें विहान शो में अपने किरदार के बारे में बताता है. विहान घर आ रहा होता है कि उसे रास्ते में झनक बेहोश पड़ी मिलती है. वह उसे आंख पर छींटे मार कर होश में लाता है.
झनक पत्नी बनकर आती है विहान के घर
विहान झनक की मदद करता है और उसे अपने घर ले आता है. विहान के घर वाले काफी स्ट्रिक्ट हैं और थोड़े पुराने विचार रखने वाले हैं. घर पर सब विहान, उसकी पत्नी और बच्चे को देख कर बेहद खुश है. घर के लोग खुशी-खुशी इनका स्वागत करते हैं. परिवार वालों को लगता है कि झनक विहान की पत्नी है. पर झनक तो बच्चे की देखभाल के लिए विहान की पत्नी बनने का नाटक कर रही है.