scorecardresearch
 

'नामकरण' के लिए इन स्‍टार्स ने किया इंटीमेट सीन शूट

स्‍टार प्‍लस के नए शो 'नामकरण' के लिए इन स्‍टार्स ने एक ही टेक में इंटीमेट सीन शूट किया है.

Advertisement
X
स‍ीरियल 'नामकरण' के स्‍टार्स विराफ और बरखा
स‍ीरियल 'नामकरण' के स्‍टार्स विराफ और बरखा

Advertisement

अभिनेता विराफ फिरोज पटेल और बरखा बिष्ट ने टेलीविजन सीरियल 'नामकरण' के लिए इंटीमेट सीन शूट किया. स्टार प्लस के इस कार्यक्रम के लिए निर्माताओं ने 'आज जाने की जिद ना करो' गाने को फिर से बनाया है, वहीं मुख्य किरदारों ने इसके साथ पूरा न्याय किया है.

कार्यक्रम के सूत्रों ने बताया, 'यह सीन कहानी के हिसाब से जरूरी था. यह सीन सारे मापकों को तोड़ते हुए एक शॉट में ही शूट कर लिया गया.'

यह सीरियल 12 सितंबर से प्रसारित होने वाला है. इसकी कहानी 10 साल की अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement
Advertisement