scorecardresearch
 

'सत्यमेव जयते' का एक्सक्लूसिव प्रोमो Twitter पर होगा रिलीज

स्टार प्लस का पापुलर शो 'सत्यमेव जयते' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है. अपने दो सीजन में भी शो ऑनलाइन खूब चर्चा में रहा. इस बार भी निर्माता दर्शकों को ट्विटर पर शो से जोड़े रखेंगे.

Advertisement
X
सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते

स्टार प्लस का पापुलर शो 'सत्यमेव जयते' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है. अपने दो सीजन में भी शो ऑनलाइन खूब चर्चा में रहा. इस बार भी निर्माता दर्शकों को ट्विटर पर शो से जोड़े रखेंगे.

Advertisement

 

इस बार स्टार प्लस ने शो के तीसरे सीजन का प्रोमो ट्विटर पर लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसी के साथ चैनल ऐसा पहला ब्रॉडकास्टर बन जाएगा जो 'फ्लॉक अनलॉक' कार्ड का इस्तेमाल दर्शकों को शो के एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के साथ जोड़े रखेगा.

 

फैन्स को 'मुमकिन है' (#MumkinHai)को हैशटैग के साथ एक निर्धारित गिनती तक ट्वीट करते रहना होगा, जिसके बाद वह 'सत्यमेव जयते' का एक्सक्लूसिव वीडियो सबसे पहले देख पाएंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement