scorecardresearch
 

सिर में आई चोट, लगे टांके, तीन साल तक टीवी से दूर रही ये एक्ट्रेस, अब कृष्णा अभिषेक के भरोसे करियर!

सुबूही जोशी तीन साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं, वह भी कृष्णा अभिषेक के साथ. शो 'बिग बज' में सुबूही जोशी, बेबी खन्ना का रोल प्ले करती दिखेंगी. 'बिग बॉस 16' में इस बारी रविवार की शाम ठहाकों के नाम होने वाली है. कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहकर कृष्णा ने वूट के साथ डील फाइनल कर ली है.

Advertisement
X
सुबूही जोशी, कृष्णा अभिषेक
सुबूही जोशी, कृष्णा अभिषेक

हर कोई रविवार के आने का इंतजार कर रहा है. कृष्णा अभिषेक अपना शो 'बिग बज' जो लेकर आ रहे हैं. यह कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा होने वाला है. शो से एविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स की कृष्मा अभिषेक अपने अंदाज में क्लास लेते नजर आने वाले हैं. चैनल के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के अलावा यह शो टीवी पर भी आएगा. शो की दिलचस्प बात ही कृष्णा अभिषेक का इसके साथ नाम जुड़ना है. इससे पहले कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आते थे. इस शो में कृष्णा ने सपना से लेकर कई अहम किरदारों को प्ले किया है. ऑडियन्स को इनसे खूब गुदगुदाया है. 

Advertisement

सुबूही करने जा रहीं वापसी
अब खबर आ रही है कि सुबूही जोशी भी कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आने वाली हैं. साल 2019 में सुबूही जोशी को 'यह उन दिनों की बात है' सीरियल में देखा गया था. तीन साल होने को आए हैं, सुबूही जोशी टीवी की दुनिया से गायब रही हैं. आखिर किस वजह से सुबूही जोशी ने टीवी से तीन साल की दूरी बनाई, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है. 

सुबूही जोशी ने कहा कि मैं ठीक नहीं थी. मेरी तबीयत काफी खराब चल रही थी. जब सीरियल खत्म हुआ तो मेरा स्वास्थ्य काफी गिरने लगा था. कुछ महीनों पहले तक मुझे कोई न कोई समस्या लगी ही रहती थी. मैं गिर गई थी, जिसके बाद मुझे स्लिप डिस्क की दिक्कत हो गई. सर्वाइकल बढ़ने लगा. सबकुछ एक साथ हो रहा था. इसके अलावा मेरा एक्सीडेंट भी हो गया था. माथे पर मेरे काफी चोट आई थी, जिसमें डॉक्टर ने टांके लगाए थे. अब मैं ठीक हूं और धीरे-धीरे ट्रैक पर वापस आने की कोशिश कर रही हूं. ऐसे में मैंने काम पर वापसी करने का सोचा तो मुझे 'बिग बज' मिला. 

Advertisement

सुबूही जोशी, कृष्णा अभिषेक की पड़ोसन का किरदार निभाती इसमें नजर आने वाली हैं. अपने नए शो के बारे में बात करते हुए सुबूही जोशी ने कहा कि मैं बेबी खन्ना का रोल प्ले करूंगी. जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर है. वह बिग बॉस की फैन भी है. वह फनी और बबली है. कृष्णा अभिषेक का घर बिग बॉस के घर के एकदम पास में ही है. हर कोई यहां होने वाले ड्रामा को कैच कर सकेगा. बेबी खन्ना भी अक्सर आपको शो में नजर आएगी. बिग बॉस के घर में क्या-क्या चल रहा है, इसके बारे में वह आपको पूछती दिखेगी. 

कौन है सुबूही जोशी?
टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शोज कर सुबूही जोशी करियर में ऊचाइयां छू रही थीं. सुबूही, 'बिग स्विच', 'स्प्लिट्सविला', 'भ से भाड़े' और 'कॉमेडी क्लास' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही सुबूही साल 2020 में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आई थीं. कॉमेडियन और एक्टर सिद्धार्थ सागर संग सुबूही ने सगाई की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में थी, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे. सुबूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिद्धार्थ काफी ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं, वह भी छोटी-छोटी बात को लेकर. चीजें फेंकना और हाथ उठाना तक उन्होंने किया. हालांकि, सुबूही का कहना रहा कि उन्होंने सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement