scorecardresearch
 

राज कौशल को वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई, सुधांशु पांडे बोले- ऐसे कैसे चला गया तू?

सुधांशु पांडे ने राज कौशल संग एक फोटो भी शेयर की, जिसके साथ इमोशनल पोस्ट लिखी. सुधांशु ने लिखा, "मुझे कैसे नहीं पता चला कि यह सेल्फी हम दोनों की आखिरी होगी, मेरे भाई. मुझे तुम्हें लंबे समय तक गले लगाकर रखना चाहिए था. ऐसे कैसे चला गया तू?

Advertisement
X
राज कौशल, सुधांशु पांडे
राज कौशल, सुधांशु पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिरा के पति राज का निधन
  • सुधांशु पांडे हुए इमोशनल
  • शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 49 साल के थे. बता दें कि उनकी अंतिम विदाई से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. मंदिरा को इस दौरान संभालने के लिए उनके दोस्त और परिवार के लोग मौजूद रहे. राज के इस तरह चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है. राज कौशल के निधन से 'अनुपमां' फेम सुधांशु पांडे भी शॉक्ड हैं. दोनों ही एक-दूसरे को पिछले 24 साल से जानते थे. राज कौशल की अंतिम विदाई में सुधांशु वैसे तो शामिल नहीं हो पाए, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सुधांशु के आंसू छलक गए. 

Advertisement

सुधांशु ने लिखी इमोशनल पोस्ट
इसके अलावा सुधांशु पांडे ने राज कौशल संग एक फोटो भी शेयर की, जिसके साथ इमोशनल पोस्ट लिखी. सुधांशु ने लिखा, "मुझे कैसे नहीं पता चला कि यह सेल्फी हम दोनों की आखिरी होगी, मेरे भाई. मुझे तुम्हें लंबे समय तक गले लगाकर रखना चाहिए था. ऐसे कैसे चला गया तू? अभी तो जिंदगी शुरू हो रही थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरे मुस्कुराते भाई. मैं इस सदमे से नहीं उबर पाऊंगा. उम्मीद करता हूं कि महाकाल तुम्हारी आत्मा को शांति दें."

बता दें कि राज कौशल और सुधांशु पांडे के बीच की दोस्ती इन 24 सालों में गहरी होती चली गई. इस समय सुधांशु पांड टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. दर्शकों के बीच यह अपनी एक्टिंग से जगह बना रहे हैं. इनके साथ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी लीड रोल में हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

शूटिंग के बाद 'अनुपमां' फेम रुपाली गांगुली कुछ इस तरह करती हैं आराम, देखें फोटो

गौरतलब है कि सुधांशु पांडे आजतक रुपाली गांगुली संग अनबन को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. दोनों के बीच की सेट पर होने वाली जुबानी जंग कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है. दोनों ही एक-दूसरे को सोशल मीडिया पोस्ट में टैग नहीं कर रहे हैं. रुपाली गांगुली ने सुधांशु संग होने वाली मतभेद की पुष्टि की है. 

 

Advertisement
Advertisement