कलर्स टीवी की सीरियल 'सुमन इंदौरी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. 'सुमन इंदौरी' देवरानी-जेठानी के रिश्तों की तकरार की कहानी है. इस सीरियल में जहां देविका का पॉलिटिकल कनेक्शन रहता है, तो वहीं अब सुमन भी काफी मजबूत बनकर वापस आई है.
फिर पड़ा देविका को तमाचा
हाल ही में, सास बहू बेटियां की टीम 'सुमन इंदौरी' के सेट पर पहुंची थी. जहां देवीका ऋषि को धक्का दे रही थी, तभी सुमन आकर ऋषि को बचा लेती है और फिर से एक बार देविका को जोरदार तमाचा जड़ देती है. तभी देविका का पति आ कर सुमन को मारने की कोशिश करता है, सुमन उसे भी करारा जवाब देती है.
ऋषि है सुमन का बेटा
सुमन एक मजबूत महिला के दौर पर वापस आई है. वह कहती है, ऋषि मेरा बेटा है, 'मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी कि मेरे जीते जी मेरे बेटे को कोई आंख उठाकर भी देखें'. घर के लोग यह जानकर बेहद खुश है कि ऋषि तीर्थ का बेटा है. तीर्थ, ऋषि से मिलने की कोशिश भी करता है, तभी सुमन, तीर्थ को रोककर कहती है, तुम उससे नहीं मिल सकते. ऋषि सिर्फ सुमन इंदौरी का बेटा है और किसी का नहीं. उधर ऋषि की दादी भी पोते को देखकर काफी इमोशनल हो रही है, सुमन उसे भी सुना देती है.
सुमन बन गई है तीर्थ की पड़ोसी
सुमन, अब तीर्थ की पड़ोसी बनकर वापस आई है. ऐसे में देविका और तीर्थ के घरवाले परेशान हो रहे हैं. जाते-जाते सुमन देविका को एक बार फिर से कहती हैं, मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती कि मेरे बेटे पर कोई बुरी नजर डाले. मैं अपने बेटे के लिए कुछ भी कर सकती हूं. जब सुमन जाने लगती है, तब उसका छोटा देवर उसके पैर छूने आता है, तब सुमन कहती है, मैं यहां रिश्ता जोड़ने नहीं आई हूं. मेरा अब इस परिवार से कोई रिश्ता नहीं है. मैं अब तुम्हारी भाभी नहीं हूं, सिर्फ सुमन हूं.
अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा देविका थप्पड़ का जवाब कैसे देगी? तो वहीं तीर्थ की पड़ोसी बनकर सुमन अब आगे क्या ट्विस्ट लाने वाली है?