scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: सुमोना चक्रवर्ती की धमाकेदार वापसी, सेट से शेयर की फोटो

सुमोना ने द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर वैनिटी वैन से अपनी क्लोजअप फोटो शेयर की है. मेकअप टेबल के सामने बैठीं ब्लैक टैंक टॉप में खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी ओर चैनल ने भी सुमोना का एक वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement
X
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुमोना ने की शो में वापसी
  • सेट से शेयर की फोटो
  • शो में होगा डबल धमाल

द कप‍िल शर्मा शो के प्रोमोज में सुमोना चक्रवर्ती की गैर मौजूदगी ने उनके शो में होने पर सवाल खड़े कर दिए थे. लोग कयास लगा रहे थे कि सुमोना अब शो का हिस्सा नहीं रहीं. हालांकि बाद में अर्चना पूरण सिंह ने लोगों की गलतफहमी दूर कर बताया था कि सुमोना शो में हैं. अब सुमोना चक्रवर्ती ने द कप‍िल शर्मा शो में धमाकेदार वापसी का सबूत दे दिया है. 

Advertisement

सुमोना ने द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर वैनिटी वैन से अपनी क्लोजअप फोटो शेयर की है. मेकअप टेबल के सामने बैठीं ब्लैक टैंक टॉप में खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी ओर चैनल ने भी सुमोना का एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें सुमोना शो का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट टॉप के ऊपर नेवी ब्लू कोट पहना है. फॉर्मल लुक में सुमोना का शानदार लुक देखा जा सकता है. 

स्मृति ईरानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स, बोले- ओरिजनल स्मृतिबेन की वापसी

21 अगस्त से हंसी का धमाका 

बता दें द कप‍िल शर्मा शो जल्द ही शुरू होने वाला है. यह 21 अगस्त से सोनी पर हर शन‍िवार-रव‍िवार रात साढ़े नौ बजे प्रसार‍ित किया जाएगा. शो में कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. चैनल ने प्रोमो के साथ लिखा 'आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए सुमोना चक्रवर्ती तैयार हैं, हंसी दोगुना नहीं तीनगुना बढ़ेगी'. 

Advertisement

निया शर्मा ने रवि दुबे के साथ रेस्तरां में तोड़े प्लेट्स, वीडियो वायरल

शो में दिखेंगे ये दो दिग्गज 

कॉमेड‍ियन सुदेश लहरी ने इससे पहले शो के मेहमानों संग अपनी तस्वीर साझा की थी. ये दो मेहमान दिग्गज अभ‍िनेता धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा हैं. बता दें मंगलवार को दोनों कलाकारों ने शो के साथ अपनी शूट‍िंग की, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल होने लगी थीं. धर्मेंद्र और शत्रुघ्न के अलावा भुज और बेल बॉटम के एक्टर्स भी द कप‍िल शर्मा शो में शामिल हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement