scorecardresearch
 

फैंस की दुआओं से खुश द कपिल शर्मा फेम सुमोना चक्रवर्ती, कहा शुक्रिया

ऐसा ही कुछ देखने को मिला है टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के साथ. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे किस बीमारी का सामना कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

Advertisement
X
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती

कोरोना काल में जीना किसी के लिए भी आसान नहीं है. एक जरा सी चूक लोगों पर इस तरह से भारी पड़ रही है कि जीवन से हाथ धोना पड़ जा रहा है. कोरोना की प्रकोप से आम आदमी तो प्रभावित है ही मगर जो पहले से ही किसी कारणवश अच्छी स्थिति में नहीं थे उनकी स्थिति तो और भी बुरी हो गई है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के साथ. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे किस बीमारी का सामना कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. 

Advertisement

बीमरी से फैंस को किया सचेत

एक्ट्रेस द्वारा इस बात का खुलासा करने के बाद से उनके फैंस कंसर्न्ड नजर आ रहे हैं और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे. इस बात से सुमोना भी काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडीया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखते हुए कहा कि- मेरा मुख्य उद्देश्य #Endometriosis को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का है. ये अब PCOD/diabetes की तरह ही कॉमन हो गया है. मुझे खुशी है कि कई सारी लड़कियों ने, युवा महिलाओं ने, डॉक्टर्स ने हसबेंड्स ने इस बारे में अपनी जागरुकता के स्तर को बढ़ाया है ताकि ये समझा जा सके कि जब ये बीमारी पकड़ में आए तो उसी दौरान इसका इलाज कराना कितना जरूरी है. 

Advertisement
सुमोना द्वारा लिखा गया लेख
सुमोना द्वारा लिखा पोस्ट.

राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग

दुआओं के लिए कहा शुक्रिया

जहां तक मेरी बात है मैं सही फील कर रही हूं. लंबे समय से मैंने दवाइयों से इसे मैनेज किया है. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. ढेर सारा प्यार और शांति. बता दें कि जैसे ही सुमोना के फैंस को इस बारे में पता चला कि वे एंडोमेट्रियोसिस का शिकार हैं सभी उनके सपोर्ट में आगे आ गए और उनकी सलामती के लिए दुआ मांगने लगे. 

 

कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास

हाल ही में किया अपनी हेल्थ पर खुलासा

सुमोना ने अपनी हेल्थ के बारे में हाल ही में एक पोस्ट में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि- काफी समय बाद अपने घर में प्रॉपर वर्क आउट करने को मिली है. हमेशा मैं ऐसा नहीं कर पाती क्योंकि एक उदासी सी छाई रहती है. खासतौर से जब मैं मूड स्विंग्स की वजह से लो फील करती हूं तब. कभी कभी इमोशनली काफी लो फील करती हूं. मैं आप लोगों से कुछ ऐसा शेयर करने जा रही हूं जो मैंने काफी लंबे समय से शेयर नहीं किया. मैं साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस का शिकार हूं. काफी समय से मैं इसके चौथे स्टेज से जूझ रही हूं. अच्छा खाना, अच्छी एक्सरसाइज करना और स्ट्रेस ना लेना मुझे स्वस्थ रखने में कारगर साबित हुए हैं. ये लॉकडाउन फेज मेरे लिए बहुत हार्ड हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement