बॉलीवुड फिल्म धड़कन अपने समय की ब्लॉकबस्टर हिट रही है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी ने लव कपल की भूमिका निभाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार भी थे. शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने बेहतरीन अभिनय कर खूब सराहना पाई और ढेरों अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
शिल्पा-सुनील ने धड़कन के सीन को किया री-क्रिएट
सुनील शेट्टी ने फिल्म में देव की भूमिका निभाई थी, जो अंजलि (शिल्पा शेट्टी) से प्यार करता है. लेकिन दोनों के एक ना हो पाने पर वह कहता है कि ना वह अंजलि को भूलेगा और ना ही अंजलि को खुद को भुलाने देगा. सुनील शेट्टी का यह डायलॉग और इससे जुड़ा गाना दिल ने ये कहा है दिल से आइकॉनिक साबित हुए थे. सुनील के इस डायलॉग और शिल्पा के साथ उस सीन को आज भी याद किया जाता है. अब रियलिटी शो सुपर डांस चैप्टर 4 पर सुनील और शिल्पा ने इस आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट किया है.
रविवार को आए एपिसोड में सुपर डांसर 4 के मंच पर सुनील शेट्टी नजर आए. अपनी धड़कन फिल्म की को-स्टार और दोस्त शिल्पा शेट्टी के साथ उन्होंने खूब मस्ती तो की ही साथ ही पुरानी यादों को भी ताजा किया. इस बीच होस्ट ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी के कहने पर सुनील और शिल्पा ने डांस भी किया. डांस एक अंत में सुनील शेट्टी ने अपने फेमस डायलॉग को बोला, जिसे देखकर शो पर मौजूद कंटेस्टेंट्स और जज गीता कपूर बेहद इम्प्रेस हो गए.
जब सोनू सूद ने दिया मैगजीन शूट का ऑडिशन तो हुए थे रिजेक्ट, आज हैं कवर स्टार
सुनील शेट्टी ने धड़कन में किया था कमाल
बता दें कि फिल्म धड़कन साल 2000 में रिलीज हुई थी. लव ट्राएंगल पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया था कि देव, अंजली से मोहब्बत करता है लेकिन अंजलि की शादी कहीं और हो जाने के बाद भी वो उसे भूलता नहीं है, बल्कि उसे दोबारा पाने के लिए अमीर आदमी बनकर आता है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने एक जुनूनी प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. उनके काम को खूब सराहा गया था और उन्हें इस रोल के लिए अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था.
परफॉरमेंस देख सुनील की आंखों में आए आंसू
मालूम हो कि सुपर डांसर चैप्टर 4 में शिल्पा शेट्टी करीब एक महीने बाद नजर आई हैं. उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से वह परिवार की देखरेख के लिए क्वारंटीन में थीं. अब परिवार के ठीक होने के बाद शिल्पा शेट्टी शो पर वापस आ गई हैं. सुपर डांसर के एपिसोड की बात करें तो अपनी फिल्म बॉर्डर के गाने 'संदेशे आते हैं' पर कंटेस्टेंट्स को परफॉर्म करते देख सुनील शेट्टी भावुक हो गए थे. उन्होंने बताया कि वह जब भी ये गाना सुनते हैं रो पड़ते हैं.