एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं. उनका निभाया हर किरदार दर्शकों के दिल में बस जाता है और वे सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहते हैं. अब लंबे समय बाद सुनील फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनका शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान शुरू होने जा रहा है. शो के कई प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं.
सुनील ग्रोवर के इस नए शो को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. शो में शिल्पा शिंदे भी लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. इस समय शो का एक बीटीएस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील शाहरुख की एक्टिंग करते दिख रहे हैं. सुनील ने इससे पहले भी कई मौकों पर शाहरुख खान की मिमिक्री की है, लेकिन ये वीडियो अलग है और ज्यादा फनी भी. वीडियो में सुनील शाहरुख के अंदाज में बोल रहे हैं- 'पलट पलट पलट.' उनके ये बोलते ही जो शख्स पलटता है वो देख आपकी हंसी छूट जाएगी.
उस फनी वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर लिखते हैं- लंबे समय बाद सेट पर वापसी की है. हम अपने नए शो की शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इससे पहले शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया था जहां पर सुनील अपने इशारों पर दूसरे कलाकारों को नचा रहे थे. उन्हीं के कहने पर वो कलाकार कभी लोगों को हंसा रहे थे तो कभी खुद को बचा रहे थे. सुनील के नए शो का प्रसारण स्टार भारत पर किया जाएगा. इससे पहले सुनील को कपिल शर्मा शो पर देखा गया था. उन्होंने सलामान संग भारत जैसी फिल्म में भी काम किया है.