द कपिल शर्मा शो भले ही आज लोगों को हंसाने में कामयाब है लेकिन शो के गोल्डन डेज़ वही थे जब कपिल शर्मा कप्पू के किरदार में और सुनील ग्रोवर रिंकू भाभी तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर स्टेज पर नजर आया करते थे. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का ये डेडली कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा था कि हर मायूस चेहरे पर मुस्कान आ जाया करती थी. अब सुनील ग्रोवर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे कपिल शर्मा शो में उनकी वापसी का इशारा माना जा रहा है.
कपिल और सुनील का झगड़ा महीनों तक सुर्खियों में रहा. करोड़ों फैन्स के अलावा खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनील से शो पर वापस आने के लिए रिक्वेस्ट की. लेकिन सुनील ने शो छोड़ा तो वह कभी लौट कर नहीं आए. अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे पढ़कर शायद आपको भी ये लग सकता है कि सुनील ने शो में वापस आने का मन बना लिया है. सुनील ग्रोवर ने ये ट्वीट शनिवार शाम किया था जो अभी तक चर्चा में है.
Everything is going to come. Nothing is going to stay forever . So Just have gratitude. That is the key. And yes, laugh a lot. 🙏 baaki ... mere husband mujhko...
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 15, 2019
ट्वीट में सुनील ने लिखा, "सब कुछ मिल जाता है. कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. इसलिए हमेशा दूसरों के आभारी रहो. यही मूल मंत्र है. और हां, खूब हंसो. बाकी.... मेरे हसबैंड मुझको...." सुनील ग्रोवर के इस ट्वीट पर तमाम फैन्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि ये इशारा है कि वो वापस आ रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सुनील ग्रोवर सर आपके एक्ट्स को बहुत मिस करते हैं. "ऐसे कौन करता है भाई" , "कैसा लगा मेरा मजाक", "पियार नहीं करते".
एक यूजर ने लिखा, "भाई आप और कपिल शर्मा की जोड़ी महेश भूपति और लिएंडर पेस की तरह है. जिसने करोड़ों का दिल जीता है. लेकिन दोनों एक ही मंच पर सहज महसूस नहीं करते हैं." एक अन्य यूजर ने रिप्लाइ किया, "आ जाइए अब कपिल शर्मा शो में डॉक्टर साहब. आपकी और कपिल की तू तू मैं मैं में बहुत मजा आता है."
This is the indication he is coming back. I think.
— Tuhin (@poddartuhin) September 15, 2019
Bhai u and Kapil Sharma are like Mahesh Bhupati and Leander Paes, who have been the heartcof millions in India but unfortunately do not find compatibility on the same platform despite both being masters of the same game.
— Tweet Journalist (@nikhilnigam1977) September 15, 2019
क्या हुआ था?@WhoSunilGrover सुनील ग्रोवर सर आपके एक्ट्स को बहुत मिस करते है
" ऐसे कौन करता है भाई" , " कैसा लगा मेरा मजाक" " पियार नहीं करते" 😂😂😂
— Jayesh Vyas (@jayeshvyas04) September 15, 2019
बता दें कि फ्लाइट में हुए एक झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर आहत हुए थे और उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था. खबरें आई थीं कि उस रोज कपिल शर्मा फ्लाइट में नशे में थे और उन्होंने सुनील की तरफ जूता फेंका था. सुनील ग्रोवर के जाने के बाद शो की टीआरपी तेजी से नीचे गई थी और कपिल शर्मा भी डिप्रेशन में आ गए थे. नतीजा ये हुआ कि अंततः शो बंद करना पड़ा. करीब एक साल के गैप के बाद सलमान खान ने कपिल की वापसी कराई है.