इन दिनों शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी क्रिकेट कॉमेडी वेब शो 'धन धना धन' में नजर आ रही है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. जिसमें डॉक्टर गुलाटी और भाबीजी ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में शिल्पा और सुनील पुराने हिट गाने सात समंदर पार.. पर झूमते दिख रहे हैं. शिल्पा ने मराठी लुक कैरी किया है. वहीं प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू बने सुनील डांस कम कॉमेडी ज्यादा कर रहे हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
Grand opening of @JioDDDLive with my pati @LBWProfessor
All set to Go Live Today!#JioDDDLive #JioDhanDhanaDhan #IPL2018 pic.twitter.com/Zp7RROE5mH
— Googly Devi (@GoogIydevi) April 7, 2018
सुनील शिल्पा की 'धन धना धन' कॉमेडी, पर क्रिकेट प्रशंसक हो सकते हैं निराश
शिल्पा का मराठी लुक काफी इंप्रेसिव है. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद यह शिल्पा का पहला शो है. ग्लैमर लुक में 'भाबी जी' को इस शो में देखना फैंस के लिए काफी रोचक है, क्योंकि भाबी जी... के लुक में जहां वो देसी अवतार में दिखाई देती थीं, वहीं अब ग्लैमर लुक में नजर आ रहीं हैं. शो में सुनील के साथ उनका ऑनस्क्रीन आशिकी भी दिखाई जा रही है.
बता दें, इस वेब शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. कपिल शर्मा के शो के पुराने साथी अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी शो का हिस्सा हैं. सुनील और शिल्पा शिंदे की फ्रेश जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील ने पूरे एक साल बाद इस कॉमेडी शो से वापसी की है.
सुनील ग्रोवर के साथ पर्दे पर आने से पहले छाया शिल्पा का मजेदार वीडियो
क्रिकेट कॉमेडी वेब शो धन धना धन में सुनील की कॉमेडी जबरदस्त है. लेकिन इनिंग के बाद क्रिकेट पर दिए गए सुनील के कॉमेडी कमेंट किसी भी क्रिकेट लवर के लिए बोरिंग साबित होंगे.