scorecardresearch
 

VIDEO: 'सात समंदर..' पर भाबीजी संग सुनील ग्रोवर का कॉमेडी डांस वायरल

इन दिनों शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे

Advertisement

इन दिनों शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी क्रिकेट कॉमेडी वेब शो 'धन धना धन' में नजर आ रही है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. जिसमें डॉक्टर गुलाटी और भाबीजी ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में शिल्पा और सुनील पुराने हिट गाने सात समंदर पार.. पर झूमते दिख रहे हैं. शिल्पा ने मराठी लुक कैरी किया है. वहीं प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू बने सुनील डांस कम कॉमेडी ज्यादा कर रहे हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

सुनील शिल्पा की 'धन धना धन' कॉमेडी, पर क्रिकेट प्रशंसक हो सकते हैं निराश

Advertisement

शिल्पा का मराठी लुक काफी इंप्रेसिव है. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद यह शिल्पा का पहला शो है. ग्लैमर लुक में 'भाबी जी' को इस शो में देखना फैंस के लिए काफी रोचक है, क्योंकि भाबी जी... के लुक में जहां वो देसी अवतार में दिखाई देती थीं, वहीं अब ग्लैमर लुक में नजर आ रहीं हैं. शो में सुनील के साथ उनका ऑनस्क्रीन आशिकी भी दिखाई जा रही है.

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on

बता दें, इस वेब शो को  Lil Frodo Productions प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. कपिल शर्मा के शो के पुराने साथी अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी शो का हिस्सा हैं. सुनील और शि‍ल्पा शिंदे की फ्रेश जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील ने पूरे एक साल बाद इस कॉमेडी शो से वापसी की है.

सुनील ग्रोवर के साथ पर्दे पर आने से पहले छाया शिल्पा का मजेदार वीडियो

क्रिकेट कॉमेडी वेब शो धन धना धन में सुनील की कॉमेडी जबरदस्त है. लेकिन इनिंग के बाद क्रिकेट पर दिए गए सुनील के कॉमेडी कमेंट किसी भी क्रिकेट लवर के लिए बोरिंग साबित होंगे.

Advertisement
Advertisement