scorecardresearch
 

'धन धना धन' में इस नए अवतार में दिखेंगे सुनील और शिल्पा

सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने कॉमेडी शो 'धन धना धन' की वजह से सुर्खियों में हैं. उनका ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो में उनके साथ शिल्पा शिंदे भी काम कर रही हैं. खबर है कि इस शो में अब ये लोग नए अवतार में दिखेंगे.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

Advertisement

सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने कॉमेडी शो 'धन धना धन' की वजह से सुर्खियों में हैं. उनका ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो में उनके साथ शिल्पा शिंदे भी काम कर रही हैं. खबर है कि इस शो में अब ये लोग नए अवतार में दिखेंगे.

बता दें, सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे अपने शो में रेट्रो लुक लेने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि उनके इंस्टाग्राम पेज के जरिए हुई, जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में वो और शिल्पा रेट्रो वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.

Dhan Dhana Dhan

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल की वापसी पर संशय, सुनील के हाथ लगी दूसरी बड़ी फिल्म

'धन धना धन' शो के स्टार अली असगर, सुयश राय, सुगंधा मिश्रा भी इस शो को काफी ज्यादा मज़ेदार बना रहे हैं. यह पहला कॉमेडी शो है जो डिजिटल पर हिट हो रहा है. इसके हर एपिसोड सें कुछ क्रिकेटर्स आते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं.

Advertisement

घर पर बैठे हैं कप‍िल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट

हाल ही में सुनील ने पायलट एपिसोड की शूटिंग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ चेन्नई जाने के लिए उड़ान भरी है. इस दौरान शो के इस नए फॉर्मेट की शूटिंग की जाएगी.

Advertisement
Advertisement