कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का रिश्ता समझना थोड़ा मुश्किल है. कभी दोनों ट्विटर पर लड़ते हैं तो कभी सलामती की दुआ करते हैं. दरअसल, आज कपिल का बर्थडे है और सुनील ने ट्विटर पर उन्हें बर्थडे विश किया है.
उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे कपिल. भगवान आपको स्वस्थ और खुश रखें. प्यार और दुआएं.
Happy Birthday @KapilSharmaK9 May God keeps you healthy and happy brother. Love and wishes.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 2, 2018
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर दोनों ने एक-दूसरे को बहुत सुनाया था. दरअसल, सुनील से एक यूजर ने कहा था कि आप कपिल के शो पर आइए, इस पर सुनील ने रिप्लाई किया था कि वो शो में काम करने को लेकर इच्छुक थे. उन्होंने काफी समय तक ऑफर का इंतजार किया पर शो मेकर्स की तरफ से उनके पास किसी की भी कोई कॉल नहीं आई. इसके बाद उन्होंने दूसरे शो में काम करने की हामी भर दी.
कपिल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर!
इस ट्वीट को पढ़ते ही कपिल ने जवाब दिया कि सुनील पाजी मैंने आपको 100 बार फोन किया, दोबार आपके घर गया. लेकिन इवेंट में बिजी होने की वजह से आप कभी नहीं मिले. अच्छा होगा पाजी आप ये अफवाह नहीं फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया.
सुनील ने की वापसी के लिए खास तैयारी
कपिल ने कहा कि तकलीफ होती है जब आप किसी के प्रति अपना प्यार दिखाओ और वो लगातार नजरंदाज करे. साथ ही आपके नाम पर अपना फेम कमाना चाहे. उन्हें बोलना था तो एक साल बाद क्यों बात कर रहे हैं. अच्छा होता पहले बोलते. बता दें सुनील ग्रोवर ने फैन से कहा था कि उन्हें कपिल शर्मा ने कभी फोन नहीं किया. वो इंतजार कर रहे थे.