scorecardresearch
 

सुनील ग्रोवर का टोपी बहू अवतार, डंडे से कूट-कूटकर धोया लैपटॉप

वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते दिख रहे हैं. वो लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ते हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटते हैं. और पानी में धोकर कपड़े की तरह सुखा देते हैं.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. शो को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो टोपी बहू बनकर घर के काम कर रहे हैं. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर बने टोपी बहू
वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते दिख रहे हैं. वो लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ते हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटते हैं. और पानी में धोकर कपड़े की तरह सुखा देते हैं. 

उन्होंने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा-टोपी बहू! घर के काम करेगी आज रात 8 बजे. इस वीडियो में शो साथ निभाना साथिया का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है. 

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के लिए शो साथ निभाना साथिया के एक सीन को फनी तरीके से री-क्रिएट किया है. बता दें कि शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू नासमझी में अपने पति का लैपटॉप धो देती है. जिसके बाद उसे खूब डांट पड़ती है. शो का ये सीन आज भी दर्शकों को याद होगा. ये सीन काफी वायरल हुआ था. 

Advertisement

शुरू हो साथ निभाना साथिया
बता दें कि हाल ही में शो के मेकर्स ने साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है. शो में देवोलीना भट्टाचार्जी और रुपल पटेल का नाम कंफर्म हो गया है. इस बार शो में देवोलीना और रुपल के अलावा नए स्टार्स देखने को मिलेंगे. 

वहीं शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान की बात करें तो शो शुरुआत से ही सुर्खियों में है. शो में नजर आईं शिल्पा शिंडे ने मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो सुनील ग्रोवर संग काम नहीं कर सकती हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement