scorecardresearch
 

सुनील ग्रोवर के लिए मेरा शो ज्यादा अच्छा था: कपिल शर्मा

कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर (गुत्थी) से दूरी पर अकसर खबरें बनती रहती हैं. अब कपिल शर्मा ने कहा है कि गुत्थी जब उनके (कपिल) साथ थी तो बात ही कुछ और थी. ऐसा कहकर उन्होंने गुत्थी के नए शो पर चुटकी ली है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा

कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर (गुत्थी) से दूरी पर अकसर खबरें बनती रहती हैं. अब कपिल शर्मा ने कहा है कि गुत्थी जब उनके (कपिल) साथ थी तो बात ही कुछ और थी. ऐसा कहकर उन्होंने गुत्थी के नए शो पर चुटकी ली है.

Advertisement

हाल ही में सुनील ग्रोवर एक नया शो लेकर आए हैं. इस शो का नाम है मैड इन इंडिया 100 पर्सेंट देसी शो. इस शो में सुनील ग्रोवर गुत्थी नहीं चुटकी बनकर आए हैं. चूंकि इस शो को अभी तक वह सफलता नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

ऐसे में कपिल शर्मा से जब इसी बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुटकी में वो बात नहीं है, जो गुत्थी में थी. उन्होंने कहा कि सुनने में तो ये आया था कि ये शो पूरी तरह सुनील के किरदार का होगा, लेकिन इसमें और भी कई करेक्टर हैं. इतने करेक्टर तो उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी नहीं हैं.

हालांकि कपिल ने इस बात को फिर से दोहराया कि उनके और सुनील के बीच कोई मनभेद नहीं हैं. दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और बातचीत होती रहती है. उन्होंने कहा कि पता नहीं किसने ये अफवाह उड़ा दी है कि दोनों बीच में कोई प्रोब्लम है.

Advertisement

कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर को लेकर एक सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं.

Advertisement
Advertisement