scorecardresearch
 

कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील, मैं बस तमाशा देख रहा हूं और ये बहुत एंटरटेनिंग है

कपिल शर्मा संग फ्लाइट में हुई सुनील ग्रोवर की लड़ाई को मीडिया में बहुत कवरेज मिल रही है. इस पर सुनील का कहना है कि वो दूर बैठे तमाशा देख रहे हैं और उन्हें यह बहुत एंटरटेनिंग भी लग रहा है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Advertisement

कपिल शर्मा के संग हुई अपनी लड़ाई पर सुनील ग्रोवर का कहना है कि वो बस तमाशा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग और मीडिया इस लड़ाई के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें बड़ा एंटरटेनिंग लग रहा है.

क्या कपिल शर्मा को सेलिब्रेटी होने का फायदा दे रहा है एअर इंडिया?

सुनील फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग नहीं कर रहे हैं और अपना नया शो लाने की तैयारी भी कर रहे हैं. लेकिन अभी का यह समय वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिताना चाहते हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ एक हॉलीडे भी प्लान कर रखा है.

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा

गौरतलब है कि कुछ समय पहले फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. उससे नाराज होकर सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया है. सिर्फ सुनील ने ही बल्कि शो के दूसरे कलाकारों चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के साथ काम करने के लिए मना कर दिया है.

Advertisement

कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी

सुनील के एक करीबी दोस्त ने कहा था कि कपिल पहले भी अपनी टीममेट्स के साथ बुरा बर्ताव कर चुके हैं. लेकिन सब इग्नोर करके काम में आगे बढ़ जाते थे. लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही हो गया है और सुनील इसे भूल नहीं सकते. यहां तक कि सुनील, कपिल से मिलना भी नहीं चाहते.

कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल

सूत्र ने यह भी बताया कि कपिल इस बार भी सुनील से माफी नहीं मांगते. लेकिन इस बार मामला मीडिया में कुछ ज्यादा उछल गया, इसलिए कपिल ने ट्विटर पर सबके सामने माफी मांग ली.

बता दें कि कपिल के शो में अब बॉलीवुड सिलेब्स ने भी आने से मना कर दिया है, जिसकी वजह से कपिल ने इस हफ्ते की शूटिंग भी कैंसिल कर दी थी.

Advertisement
Advertisement