अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने और गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर बहुत जल्द एक नए अवतार में अपने दर्शकों को फिर से हंसाने आ रहे हैं. स्टार भारत पर बहुत जल्द एक कॉमेडी शो ऑन एयर होने वाला है जिसका नाम है 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान". इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'हम आपके हैं कौन" के हिट सीन को रीक्रिएट किया गया है. सुनील ग्रोवर इसमें डॉन के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
इस शो से पहले सुनील ग्रोवर दिसंबर 2018 में स्टार प्लस के शो कानपूर वाले खुरानाज में नजर आए थे. आज तक के साथ खास बातचीत में सुनील ग्रोवर ने अपने शो के बारे में बताते हुए कहा, "हम हसाएंगे भी, नचाएंगे भी और गाएंगे भी. ये एक घंटे का कॉमेडी शो है जो सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे से स्टार भारत पर आएगा. ये एक बहुत अच्छी पहल है इस समय, जिस समय लोग चिंतित हैं, परेशान हैं उनको एक हंसी का साधन मिलेगा. जितना हंसेंगे उतना अच्छा है और हमारी इंटेंशन भी यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा हंसाएं. बहुत ही अच्छे और टैलेंटेड कलाकार जुड़े हैं इस शो से. सुगंधा मिश्रा हैं, शिल्पा शिंदे है, डॉ संकेत भोसले है, जतिंदर सूरी है, उपासना सिंह हैं, परितोष त्रिपाठी हैं, सिद्धार्थ सागर हैं. तो ये सब कलकार हमारे फिक्स कलाकार हैं. इनके अलावा बीच-बीच में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे और हमारे शो से जुड़ेंगे. इस शो का जो थीम है वो हिंदी फिल्में हैं. इसमें हिंदी फिल्मों के स्पूफ बनाए जाएंगे और लोगों को हंसाया जाएगा."
डॉन भिन्डी भाई बने नजर आएंगे सुनील ग्रोवर
इस शो में सुनील ग्रोवर एक डॉन के किरदार में नजर आएंगे जिनके इशारों से सभी डरेंगे भी और नाचेंगे भी. वैसे इनके गुत्थी के किरदार को आज तक दर्शक याद करते हैं और वे सुनील ग्रोवर को उसी रूप में फिर से देखना चाहते हैं. इस शो में डॉन के किरदार के साथ-साथ सुनील का लेडी अवतार भी देखने को मिल सकता है, जो गुत्थी के किरदार से बिलकुल अलग होगा. ये बताते हुए सुनील ने कहा, "इस शो में मैं भिंडी भाई डॉन का किरदार निभा रहा हूं. इसमें डॉन का सभी के साथ खट्टा-मीठा सा रिश्ता दिखाया जाएगा, जिसमें ये सभी डॉन के लिए परफॉर्म भी करते हैं, खुश करते हैं और खुश रहते हैं और साथ ही मैं भी कभी-कभी परफॉर्म करूंगा. डॉन का अपना तरीका होगा परफॉर्म करने का, आप शो देखेंगे तो पता चलेगा. बीच-बीच में मैं कुछ और करैक्टर में भी नजर आऊंगा."
कोविड 19 की इस सिचुएशन में फीस में कटौती को स्वीकार करते हुए सुनील ग्रोवर ने उन लोगों के बारे में सोचा जिनकी रोजी रोटी शूटिंग से ही चलती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "बाकियों का मुझे नहीं पता पर मैं सिर्फ अपना बताऊंगा कि मैंने ये फैसला लिया है कि इस शो में होने वाली कमाई को मैं नेक कामों में लगाऊंगा जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके."
वैसे इस पूरे लॉक डाउन में लगभग सभी कलाकारों ने अपने दूसरे हुनर को बाहर निकाला, कोई अच्छा शेफ बन गया है तो कोई अच्छा पेंटर. जैसे ही आज तक ने सुनील से उनके लॉकडाउन वाले हुनर को जानने के लिए सवाल पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं बड़ा पतीला जो होता है, जिसमें दाल बनती है वो दो मिनट में धो सकता हूं और आपको उसमें एक दाग भी दिखाई नहीं देगा. मैं सिंक भरकर बर्तन 25-30 मिनट में ऐसे चमका दूंगा कि एकदम साफ और चिकनाई भी नहीं दिखेगी. बर्तन धोने में मेरी स्पीड बढ़ गई है और अब तो पोछा भी फास्ट लगा लेता हूं. घर की डस्टिंग भी की, कपड़े बहुत जल्दी तेह कर लेता हूं और ये सब कामों में मैंने बहुत एन्जॉय किया. मैं बस शेफ नहीं बन पाया बाकी लोगों की तरह. खाना बनाना मुझे पहले से ही आता था. वही चार-पांच सब्जियां जो मैं अच्छी बना लेता हूं, वही बनाया बस और इसके ऊपर मैंने खाने में अपना लेवल नहीं बढ़ाया."