कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच सुलाह होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो द कपिल शर्मा को छोड़ने का फैसला ले लिया है.
खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर का कहना है कि अगर उन्हें डबल फीस भी दी जाए तो वह शो में वापसी नहीं करेंगे. इसी के साथ अब शो के बाकी कलाकारों का नाम भी सामने आ रहा है जो कपिल के शो को छोड़ने का मन बना चुके हैं. शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाने वाले पंकज भी शो छोड़ चुके हैं और इसी के साथ नानी का रोल प्ले कर रहे है अली असगर भी शो को अलविदा कहने वाले हैं.
PHOTOS: ये है कपिल शर्मा की टीम, चौंकाने वाली है सभी की कमाई
बता दें कि सोमवार को 'द कपिल शर्मा शो' की टीम फिल्म 'नाम शबाना' की टीम के साथ शूटिंग करने वाली थी. लेकिन सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर शूटिंग में नहीं पहुंचे. काफी देर इंतजार करने के बाद शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई. खबरें तो यहां तक हैं कि कपिल इस बात से इतना दुखी हुए कि फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी के सामने ही रो पड़े. सुनील, चंदन और कपिल के बीच सुलह करवाने की जिम्मेदारी सिद्धू को दी गई थी.
अब कपिल के शो में वापस नहीं लौटना चाहते सुनील ग्रोवर
कपिल और साथी कलाकारों के बीच हुए विवाद का कारण ये भी माना जा रहा है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता पर घमंड होने लगा है जिसके चलते वो जब चाहे किसी से भी झगड़ने लगते हैं. अगर इसी तरह चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कपिल अपनी लोकप्रियता अपनी ही गलती से गंवा देंगे.