scorecardresearch
 

सुनील ग्रोवर बोले- इज्जत प्यारी है, सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करता

सुनील ग्रोवर ने कहा कि उनको पैसों से ज्यादा इज्जत प्यारी है. आखिर क्या कहना चाहते हैं इस तरह 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी'...

Advertisement
X
Sunil Grover
Sunil Grover

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' में डबल फीस के साथ वापसी की खबरों के बीच सुनील ग्रोवर का एक नया बयान आया है. और यह कंफ्यूजन करने वाला भी है.

ट्विटर पर सुनील ने लिखा है कि वह सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करते और उन्हें इज्जत बहुत प्यारी है. अब इस नए ट्वीट के साथ सुनील ने अपने फैन्स को फिर दुविधा में डाल दिया है कि कपिल शर्मा के शो पर उनकी वापसी होगी या नहीं.

सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा!

देखें ट्वीट-

 

तो क्या डबल फीस पर भी नहीं माने सुनील
बता दें कि आज सुबह ही खबर थी कि सुनील ग्रोवर 7 अप्रैल से कपिल शर्मा के शो की शूटिंग शुरू करेंगे. यही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए चैनल ने उनकी मांग के हिसाब से फीस दोगुनी कर दी है.

Advertisement

लेकिन सुनील का नया बयान कंफ्यूज कर रहा है. तो क्या वह दोगुनी रकम मिलने पर भी लौटने को तैयार नहीं है!

कपिल शर्मा के शो पर लौट सकते हैं सुनील ग्रोवर, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!

अभी बचा है कॉन्ट्रैक्ट
लेकिन सुनील की इस शो में वापसी की बड़ी उम्मीद की वजह है उनका 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होना. अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले में मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है.

चार ऐपिसोड की शूटिंग करनी थी
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर को 7 अप्रैल से शो की शूटिंग दोबारा शुरू करनी थी. इसके बाद 8, 11 और 12 अप्रैल के शेड्यूल में भी उनके मौजूद रहने की खबर थी.

कपिल के शो में राजू श्रीवास्तव हुए पक्के, जॉनी लीवर की बेटी की भी एंट्री

अब अगर 'द कपिल शर्मा शो' में वापस नहीं लौटने पर सुनील ग्रोवर अपने फैसले पर अडिग रहते हैं तो शो की गिरती टीआरपी और बढ़ते विवाद पर चैनल कोई सख्त कदम जल्दी ही उठा सकता है.

Advertisement
Advertisement