'द कपिल शर्मा शो' के मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर 1 अप्रैल को नई दिल्ली में लाइव शो करेंगे.
कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल
सुनील ने इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने फेसबुक पर एर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ किकू शारदा नजर आ रहे हैं. शो का नाम डॉ मशहूर गुलाटीज कॉमेडी क्लीनिक है. यह शो 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. उसके बाद सुनील 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग में नहीं पहुंचे.