कलर्स पर शुरू हुए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में गुत्थी के रोल से लेकर 'द कपिल शर्मा शो' की रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रोल ने सुनील ग्रोवर को आज आम लोगों के बीच खासा पॉपुलर बना दिया है. अपनी इसी मेहनत के दम पर और दर्शकों के प्यार से सफलता की ओर बढ़ने वाले सुनील ग्रोवर आज लग्जरी कार BMW5 Series की सवारी करते हैं.
हैरान मत होइए... जिस कार की बॉलीवुड इंडस्ट्री दीवानी है और आम जनता जिस कार के सपने देखती है डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर उसी कपंनी की आलिशान कार BMW5 Series की सवारी करके अपने सेट पर आते जाते हैं.
कपिल ने मांगी सुनील ग्रोवर से माफी, मारपीट और बदसलूकी का था आरोप
बता दें कि BMW5Series कंपनी की मिड साइज लग्जरी कारों में से एक है. BMW5 स्पोर्टी सिडान कंपनी का बेस्टसेलर ब्रैंड रहा है. इसके अगर लुक्स और फीचर्स की बात की जाए तो BMW5Series की खासियत इसके डबल रिंग एलईडी और ऑटो हाई बीम इसे आम से बिजनस लुक देते हैं. इस लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.
सुनील ने जताई नाराजगी तो कपिल ने किया ट्वीट- मुझे अक्ल आ गई
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बढ़ते विवादों के बीच कयास लगाए जा
रहे हैं कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी अब सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' में
लोगों को गुदगुदाते नजर नहीं आएगें और जल्द ही वो यह शो भी छोड़ सकते हैं.
सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा को खरी-खरी, कहा- इंसानों को इंसान समझो