scorecardresearch
 

कान्स रेड कारपेट पर 'गुत्थी' का जलवा, पंख वाले गाउन में Sunil Grover को देख छूटी लोगों की हंसी

सुनील ग्रोवर लेटेस्ट फोटो में कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आ रहे हैं. सुनील अपने फेमस किरदार गुत्थी के गेटअप में देखे जा सकते हैं. आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन और एक्टर व्हाइट लॉन्ग गाउन में हैं, जिसपर पर्पल कलर की बो बनी हुई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस फोटो का सच?

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील ग्रोवर ने शेयर की मजेदार फोटो
  • लुक देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैंस

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो अपने मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आते हैं. सुनील ग्रोवर लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब उन्होंने अपनी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. 

Advertisement

कान्स रेड कारपेरट पर गुत्थी बनकर पहुंचे सुनील ग्रोवर?

सुनील ग्रोवर लेटेस्ट फोटो में कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आ रहे हैं. फोटो में सुनील अपने फेमस किरदार गुत्थी के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन और एक्टर व्हाइट लॉन्ग गाउन में हैं, जिसपर पर्पल कलर की बो बनी हुई है. इस ड्रेस संग उन्होंने गुत्थी वाली दो चोटियां भी बनाई हैं, जिसे रेड रिबन से डेकोरेट किया है. इस खास लुक में फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर गुत्थी के खास एक्सप्रेशंस देते हुए भी देखे जा सकते हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, 'French Riviera'

गुत्थी के स्टाइलिश अवतार को देखकर छूटी लोगों की हंसी

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुनील ग्रोवर व्हाउट गाउन पहनकर कान्स रेड कारपेट पर क्या कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब सिर्फ आप नहीं, बल्कि कई लोग जानना चाहते हैं. दरअसल, ये एक मॉर्फ फोटो है. इस फोटो को एडिट करके बनाया गया है. लेकिन तस्वीर देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है कि इसे एडिट किया गया है. तभी तो सुनील ग्रोवर को लड़कियों के गाउन में देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. कान्स रेड कारपेट पर गुत्थी को इतने स्टाइलिश अवतार में देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement

कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में Urfi Javed का टशन, हैरान लोग बोले- जूते, बर्तन कब पहन रही हो... 

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 की आंधी, दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई

सेलेब्स भी हंस-हंसकर हुए लोट-पोट

कान्स में अपने सुपर ग्लैमरस लुक्स से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली हिना खान भी सुनील ग्रोवर की फोटो देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाईं. हिना खान ने कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. मौनी रॉय, शक्ति मोहन, रोनित रॉय समेत कई सेलेब्स सुनील की फोटो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

ऐसे में गुत्थी के फैंस भला कैसे पीछे रह सकते हैं. फोटो पर सुनील के फैंस- Hyeeeeee❤️❤️❤️😂😂, Pappa ka para 😂😂😂, Your the best❤️❤️❤️ लिखकर कॉमेडियन की चुटकी लेते हुए उनसे खूब मजे ले रहे हैं. 

सुनील ग्रोवर के कैरेक्टर गुत्थी को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो से पहचान मिली थी. गुत्थी ने अपने खास अंदाज से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज तक उनके इस किरदार के फैंस दीवाने हैं. वे ट्रू एंटरटेनर हैं. अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने के बाद सुनील ग्रोवर अब फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement