scorecardresearch
 

कपिल शर्मा संग भुला दिए गिले-शिकवे! सुनील ग्रोवर ने दिया साथ काम करने का हिंट

सुनील ग्रोवर का ये जवाब सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. सुनील की बातों से ऐसा ही लग रहा कि उन्हें कपिल संग काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. पुराने गिले शिकवे वे भुला चुके हैं. कपिल और सुनील सोशल मीडिया पर एक दूसरे से कनेक्टेड हैं.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि अब तक वे स्क्रीन पर साथ नहीं आए. इन दोनों की लड़ाई में सबसे ज्यादा दिल उनके फैंस का टूटा है, जो अब कपिल-सुनील की जोड़ी को साथ में नहीं देख पा रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि दोनों कॉमेडियन फिर से साथ आ सकते हैं.

Advertisement

क्या कपिल-सुनील का होगा पैचअप?

कम से कम सुनील ग्रोवर की बात से तो यही हिंट मिल रहा है. आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सुनील ग्रोवर ने कपिल संग काम करने को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. जब सुनील से पूछा गया कि क्या वे और कपिल किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आएंगे? जवाब में सुनील ने कहा- अभी तो ऐसा कोई प्लान नहीं है. लेकिन किसी दिन अगर कुछ आता है तो हम जरूर साथ में काम करेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

अनुपम खेर के 36 घंटे में कम हुए 80 हजार फॉलोअर्स, ट्विटर से किया सवाल

सुनील ग्रोवर का ये जवाब सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. सुनील की बातों से ऐसा ही लग रहा कि उन्हें कपिल संग काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. पुराने गिले शिकवे वे भुला चुके हैं. कपिल और सुनील सोशल मीडिया पर एक दूसरे से कनेक्टेड हैं और बर्थडे विश किया करते हैं. खबरें ऐसी भी थी कि सुपरस्टार सलमान खान ने कपिल-सुनील की लड़ाई को खत्म करने को कोशिश की थी.

Advertisement

निया शर्मा पर आया इस एक्टर का दिल, शूट के बीच कर दिया प्रपोज
 

2017 में सुनील ने कपिल शर्मा संग लड़ाई के बाद उनका शो छोड़ा था. सुनील का आरोप था कि कपिल ने उनके साथ बदतमीजी और गालीगलौच की. इस वाकये के बाद कपिल और सुनील कभी साथ नहीं आए. कपिल के शो में सुनील डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी का रोल करते थे. सुनील के दोनों ही रोल जबरदस्त हिट हुए थे.


 

Advertisement
Advertisement