कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि अपनी पुरानी दुश्मनी को भुला सुनील फिर कपिल के शो में एंट्री लेने वाले हैं. दावा तो यहां तक किया गया कि सलमान खान की वजह से ये दूरियां कम हुई हैं. अब इन खबरों में तो ज्यादा दम नहीं दिखा लेकिन सुनील की तरफ से जारी किए गए नए वीडियो ने बड़ा हिंट दे दिया है.
कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर?
कपिल के शो पर जाने वाली खबरों के बीच सुनील ग्रोवर ने ऐलान कर दिया है कि वे बहुत जल्द अपने फैन्स से मिलने वाले हैं. एक वीडियो के जरिए सुनील बता रहे हैं कि वे जरूर वापस आएंगे. एक्टर ने कहा है- मैं आप सभी से जरूर मिलूंगा, कब और कहा, ये नहीं पता, लेकिन मिलूंगा जरूर. सुनील का इतना कहना ही फैन्स की उत्सुकता को काफी बढ़ा रहा है. उनके इस वीडियो को देख कहा जा रहा है कि सुनील शायद कपिल के शो पर नहीं बल्कि अपने ही एक एक शो के साथ वापसी कर सकते हैं.
सुनील देंगे बड़ा सरप्राइज?
तांडव सीरीज में शानदार अदाराकी से सभी का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर को पिछली बार गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में देखा गया था. वो शो फ्लॉप साबित हुआ और दर्शकों का दिल जीतने में भी फेल ही रहा. ऐसे में सुनील की टीवी पर वापसी कब और कैसे होगी, इसका सभी को बेसब्री से इतंजार है. सवाल तो ये भी है कि अगर वे कपिल के शो पर नहीं आते हैं तो फिर दर्शकों को क्या नया परोसने की तैयारी कर रहे हैं? एक्टर की तरफ से इन तमाम सवालों पर अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है और सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है.
क्यों हुईं सुनील-कपिल में लड़ाई?
मालूम हो कि 2017 में कपिल की सुनील ग्रोवर संग एक फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी. उस लड़ाई के बाद से ही सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था और बाद में सुगंधा मिश्रा और अली असगर ने भी दूरी बना ली. सुनील ने कपिल के शो के बाद कई दूसरे शोज में काम जरूर किया लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. तांडव ने जरूर उन्हें सुर्खियों में लाने का काम किया.