scorecardresearch
 

टोपी बहू बनकर एंटरटेन कर रहे सुनील ग्रोवर, फनी तरीके से किया मेकअप

सुनील वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं. पहले वो मशीन में गंदे कपड़े डाल देते हैं. फिर वो खुद मशीन के अंदर चले जाते हैं और मशीन चालू करते हैं. ये सब काफी फनी और मजेदार है. टोपी बहू के रोल में सुनील काफी एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका कैरेक्टर गुत्थी काफी फेमस हुआ था. अब वो इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. वो लगातार शो से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर मेकअप करते हुए और घर के काम करते हुए दिख रहे हैं. 

टोपी बहू बन सुनील ने किया मेकअप
वीडियो में सुनील ग्रोवर पहले कागज पर मेकअप लगाते हैं और फिर उस कागज को अपने चेहरे पर लगाते हैं. ऐसे ही वो अपनी मांग भरते हैं. 

इसके अलावा सुनील वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं. पहले वो मशीन में गंदे कपड़े डाल देते हैं. फिर वो खुद मशीन के अंदर चले जाते हैं और मशीन चालू करते हैं. ये सब काफी फनी और मजेदार है. टोपी बहू के रोल में सुनील काफी एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Topi bahu aapka sath nibhayegi. Aaj Raat 8 baje main. @starbharat

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

वीडियो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- टोपी बहू आपका साथ निभाएंगी.

बता दें कि इससे पहले भी सुनील ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते दिख रहे थे. वो लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ते हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटते हैं. और पानी में धोकर कपड़े की तरह सुखा देते हैं. उन्होंने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा-टोपी बहू! घर के काम करेगी आज रात 8 बजे. इस वीडियो में शो साथ निभाना साथिया का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा था.  

Advertisement

मालूम हो कि सुनील ग्रोवर ने गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के लिए शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के कैरेक्टर को फनी तरीके से री-क्रिएट किया है.  
 

 

Advertisement
Advertisement