कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका कैरेक्टर गुत्थी काफी फेमस हुआ था. अब वो इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. वो लगातार शो से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर मेकअप करते हुए और घर के काम करते हुए दिख रहे हैं.
टोपी बहू बन सुनील ने किया मेकअप
वीडियो में सुनील ग्रोवर पहले कागज पर मेकअप लगाते हैं और फिर उस कागज को अपने चेहरे पर लगाते हैं. ऐसे ही वो अपनी मांग भरते हैं.
इसके अलावा सुनील वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं. पहले वो मशीन में गंदे कपड़े डाल देते हैं. फिर वो खुद मशीन के अंदर चले जाते हैं और मशीन चालू करते हैं. ये सब काफी फनी और मजेदार है. टोपी बहू के रोल में सुनील काफी एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- टोपी बहू आपका साथ निभाएंगी.
बता दें कि इससे पहले भी सुनील ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते दिख रहे थे. वो लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ते हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटते हैं. और पानी में धोकर कपड़े की तरह सुखा देते हैं. उन्होंने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा-टोपी बहू! घर के काम करेगी आज रात 8 बजे. इस वीडियो में शो साथ निभाना साथिया का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा था.
मालूम हो कि सुनील ग्रोवर ने गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के लिए शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के कैरेक्टर को फनी तरीके से री-क्रिएट किया है.