कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में ट्रेन से अपने परिवार के साथ यात्रा की. वो एक जाना-पहचाना नाम हैं, इसलिए अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने अपना चेहरा ढ़क रखा था. उन्होंने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ रेलवे स्टेशन से तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा है- ट्रेन जर्नी बहुत मजेदार होती है. मोहन को ये बहुत पसंद है. मुझे भी.
Overnight train journeys are so much fun. Mohan loves it. Me too🙈. pic.twitter.com/E4LIO7Lry9
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) November 27, 2017
सुनील अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है. उनकी तस्वीर पर लोगों ने बात करना शुरू कर दिया कि उनके साथ ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स कितने लकी होंगे.
कपिल से दोगुनी फीस लेते हैं सुनील ग्रोवर, जानें कितनी है प्रॉपर्टी
कपिल शर्मा ने हाल ही में कंफर्म किया था कि उनकी सुनील से बातचीत हो रही है और दोनों जल्द शो से वापसी कर सकते हैं.
क्या है कपिल-सुनील विवाद:
कुछ महीने पहले कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे. सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने व्हिस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी. जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया. इसी बात से कपिल नाराज हो गए. कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं.
कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी
कपिल ने सुनील पर फेंका जूता, मारे कई थप्पड़
कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे. चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे. इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की. इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया. सूत्रों का कहना है कि कपिल ने सुनील का कॉलर भी पकड़ा और कई थप्पड़ मारे. इस दौरान कई फिमेल क्रू मेंबर भी घायल हो गईं.