scorecardresearch
 

‘गुत्थी’ सुनील मेरे शो में आना चाहें तो उनका स्वागत है: कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट् विद कपिल’ से सफलता की बुलंदिया छू रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर एक्टर सुनील ग्रोवर प्रोग्राम में लौटने का निर्णय करें तो वह उनका स्वागत करेंगे.

Advertisement
X
कामेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
कामेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट् विद कपिल’ से सफलता की बुलंदिया छू रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर एक्टर सुनील ग्रोवर प्रोग्राम में लौटने का निर्णय करें तो वह उनका स्वागत करेंगे. सुनील, कपिल के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘गुत्थी’ का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने बाद में इसे छोड़ दिया और अपना कॉमेडी शो ‘मेड इन इंडिया’ शुरू कर दिया, जिसमें वह चुटकी की भूमिका में दिख रहे हैं.

Advertisement

कपिल ने मुंबई में गुरुवार को कॉमेडियन सुनील पाल के वीडियो ‘वोट फॉर सुनील पाल’ के लॉन्च के लिए रखे एक कार्यक्रम में पत्रकारों को बताया, ‘अगर उनकी लौटने की इच्छा है तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है. मैंने कभी नहीं चाहा कि वह जाएं, बल्कि यह उनका खुद का फैसला था.’

सुनील का ‘मेड इन इंडिया’ इस साल जनवरी में स्टार प्लस चैनल पर एयर होना शुरू हुआ, जबकि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ पिछले साल जून से कलर्स चैनल पर दिखाया जा रहा है. हालांकि, गोविंदा, करिश्मा कपूर और योग गुरु बाबा रामदेव सरीखी हस्तियों की उपस्थिति के बावजूद ‘मेड इन इंडिया’ को उतनी टीआरपी नहीं मिली.

Advertisement
Advertisement