कॉमेडी से पहले ही गुत्थी के साथ ट्रेजडी हो गई है. गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर का नया शो मैड इन इंडिया स्टार प्लस पर 16 फरवरी से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही शुक्रवार की रात उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उनकी बीएमडब्ल्यू कार नवी मुंबई में खारगढ़ के पास एक ऑल्टो से टकरा गई.
हादसा उस वक्त हुआ जब सुनील ग्रोवर अपनी बीएमडब्लू कार मुंबई-बेलापुर-पनवेल हाईवे पर पुणे जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बीएमडब्लू कार एक ऑल्टो कार से टकरा गई. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त सनील ग्रोवर की मां उनके साथ थीं, हालाकि उन्हें कोई चोट नहीं आई. जबकि सुनील ग्रोवर को
मामूली चोट आई है. लेकिन ऑल्टो कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को पास के
अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुनील ग्रोवर 16 फरवरी से मैड इन इंडिया नाम से एक कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं. इस शो में सुनील ग्रोवर के कैरेक्टर का नाम गुत्थी की जगह चुटकी होगा. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को कुछ महीने पहले छोड़ दिया था जिसके बाद अब उनका ये शो स्टार प्लस पर आएगा.
कुछ महीने पहले कपिल शर्मा के साथ भी एक ट्रेजडी हुई थी, जब कपिल शर्मा का सेट आग के हवाले हो गया गया था और उन्हें नया सेट बनाना पड़ा था.