scorecardresearch
 

सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? क्लिप वायरल होने पर आया कॉमेड‍ियन का बयान

कुछ वक्त पहले कॉमेडियन सुनील पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए बंदी बनाया हुआ था. सुनील किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटे हैं. किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है.

Advertisement
X
कॉमेडियन सुनील पाल
कॉमेडियन सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ वक्त पहले कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए बंदी बनाया हुआ था. सुनील किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटे हैं. वापस आकर कॉमेडियन ने अपनी आपबीती सुनाई थी. किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसको सुनकर लग रहा है कि सुनील पाल ने खुद अपना अपहरण करवाया था. अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है.

Advertisement

वायरल क्लिप को लेकर बोले सुनील पाल

इंडिया टुडे/आजतक के साथ वायरल ऑडियो क्लिप पर सुनील पाल ने बात की. कॉमेडियन ने कहा, 'हां, लोगों ने मुझे भी वो क्लिप भेजी है. आरोपियों ने बहुत चालाकी से मुझसे ऐसे सवाल किए थे, जिससे मैं वो जवाब दूं. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मेरे परिवार की सुरक्षा को लेकर धमकाया जा रहा था. इसलिए मैंने अपहरण के बारे में चुप रहने का फैसला किया था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया जा रहा है. मैंने लोगों को इस कॉल के बारे में नहीं बताया क्योंकि मैं डरा हुआ था. अगर किसी इंसान के सिर पर बंदूक रखी होगी तो वो कुछ भी करने को तैयार हो ही जाएगा न, मैंने भी वही किया था.'  

सुनील पाल ने आगे बताया, 'मुझपर आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये सब किया है. लेकिन मेरी फिल्म ये सब होने के एक दिन पहले थिएटर में आ चुकी थी. मैं उसके बाद ये सब क्यों करूंगा? ये कॉल मुझे धमकाने के लिए भी थी, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो मेरे आसपास हैं. मैंने अपने परिवार को बचाने के लिए उन्हें ये भी कहा था कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. हालांकि अब मैंने लड़ने का फैसला किया है और पुलिस को हर मैसेज और कॉल की अपडेट दे दी है, जो मुझे उनसे आ रही है. ये चालाक लोग हैं, वो मुझे गलत दिखाकर बचने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

ऑडियो क्लिप में क्या था?

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप में सुनील पाल को किडनैपर से बातचीत करते सुना जा सकता था. इसमें सुनील, किडनैपर्स से कहते हैं- किसी से कुछ कहा नहीं है… अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई. इसपर किडनैपर कहता है- हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना? फिर सुनील पाल कहते हैं- घबराओ मत… घबराओ मत… आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है. और किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है.

सुनील की बातों को सुनकर किडनैपर कहता है- आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्या भाई? आपने उसे इसमें शामिल नहीं करा था पहले ही? वाइफ ने करी न ये सब? इस पर सुनील पाल कहते हैं- अरे सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया ना भाई. दोस्त वगैरह सबने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर लिया. फिर कुछ तो बताना पड़ेगा ना. जिस पर किडनैपर कहता है- हां ठीक है. आप देख लो फिर जैसा आपका मन करे वैसा करो. हम आपके पीछे हैं जैसा आप कहोगे वैसा हम करेंगे. वैसे मिलोगे कब? तो सुनील पाल कहते हैं- अभी ठीक टाइम नहीं है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को मेरठ में किडनैप कर लिया गया था. कॉमेडियन हरिद्वार में एक इवेंट का हिस्सा बनने मुंबई से दिल्ली आए थे. दिल्ली में इवेंट मैनेजर की भेजी कार उनका इंतजार कर रही थी. सुनील इस गाड़ी में मेरठ से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान वो मेरठ में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, जहां पर तीन लोग उनके पास आए और उन्होंने खुद को सुनील पाल का फैन बताते हुए उनसे बातचीत शुरू कर दी. फिर कार एक लग्जरी कार दिखाने के बहाने उन्हें किडनैप कर लिया गया. 

आरोपी करीब चार घंटे तक सुनील पाल की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें कार में ही मेरठ में इधर-उधर घुमाते रहे. इस दौरान उन्होंने सुनील पाल से फिरौती भी मांगी और फिरौती के लिए घर पर फोन करने के लिए दबाव बनाया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने मेरठ के बेगम पुल पर आकाश गंगा ज्वेलर्स से चार लाख रुपये और जवाहर क्वार्टर एरिया में अक्षित ज्वेलर्स से 2.15 लख रुपये के जेवर खरीदे और उनके बिल भी कॉमेडियन सुनील पाल के नाम पर बनवाए. उन्होंने सुनील पाल का ही आधार और पैन कार्ड की कॉपी यहां पर जमा की. सुनील पाल के मोबाइल से ही ज्वेलर्स को ऑनलाइन पेमेंट भी की और इसके बाद आरोपी, कॉमेडियन को मेरठ में छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

ये मामला 2 दिसंबर का है. कॉमेडियन सुनील पाल के साथ किडनैपिंग की घटना का कनेक्शन बिजनौर से जुड़ा पाया गया है. सुनील पाल को किडनैप करने वाले दो युवक थे, जिसके नाम लवी और अर्जुन कर्णवाल हैं. दोनों बिजनौर शहर के रहने वाले हैं. मेरठ पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ज्वेलर्स के यहां से खरीदारी के दौरान उनकी वीडियो अपने कब्जे में लेने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान की है. सुनील पाल अब अपने घर आ चुके हैं. उन्होंने लौटने के बाद एक वीडियो के जरिए अपनी आपबीती सुनाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement