एक्ट्रेस सनी लियोनी बॉलीवुड में पांव जमाने की कोशिश में तो लगी ही हैं साथ ही वे टीवी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. अब सनी लियोनी स्प्लिट्सविला के 13वें सीजन में रणविजय सिंह के साथ होस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. सनी लियोनी पिछले कुछ समय से इसकी शूटिंग के सिलसिले में केरल में थीं. जल्द ही अब स्प्लिट्सविला 13 शुरू होने जा रहा है. खास अंदाज में सनी लियोनी ने फैन्स संग इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं और वे बादशाह-जैकलीन के पॉपुलर सॉन्ग लाल गेंदा फूल पर डांस करती भी नजर आ रही हैं. सनी ने कैप्शन में लिखा- क्या आप प्यार की दो अलग साइड्स देखने के लिए तैयार हैं. वैसे फैन्स सनी को इस खास अवतार में देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
6 मार्च से हो रही शुरुआत
सनी लियोनी इससे पहले जब शूटिंग के सिलसिले में केरल में थीं उस दौरान उन्होंने रणविजय सिंह के साथ खूब एंजॉय किया था. यही नहीं वे बड़े से एक मैदान पर क्रिकेट खेलती भी नजर आई थीं. वे बॉल को बाउंड्री के लिए पहुंचाती नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में फैन्स से पूछा भी था कि क्या अब वे इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेल सकती हैं? सनी के इस क्यूट सवाल पर फैन्स हामी भरते भी नजर आए थे. बता दें कि स्प्लिट्सविला 13 शनिवार यानी 6 मार्च, 2021 को शाम 7 बजे से एमटीवी पर दिखाया जाएगा.
धीरे-धीरे लोगों के दिलों में छाईं सनी
बता दें कि साल 2012 में जिस्म 2 से सनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद रागनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला, मस्तीजादे, बेईमान लव और अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे हेलन, रंगीला, कोटिगोब्बा 3 और बेटल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने अपनी हिंदी में सुधार किया है और उनकी मेहनत अब रंग भी ला रही है.