scorecardresearch
 

...और कैमरे के सामने ही गाली-गलौज करने लगी सनी लियोन

सनी लियोन अपनी मादक अदाओं के लिए जानी जाती हैं. 'लैला' बनकर ठुमके लगाती हैं तो प्रशंसकों की जान ही निकल जाती है. उनकी स्‍माइल देखकर दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जो उन पर हमला करने की सोचेगा. लेकिन ऐसा हुआ और सनी लियोन ने भी इसके बाद अपना आपा खो दिया.

Advertisement
X
सनी लियोन
13
सनी लियोन

सनी लियोन अपनी मादक अदाओं के लिए जानी जाती हैं. 'लैला' बनकर ठुमके लगाती हैं तो प्रशंसकों की जान ही निकल जाती है. उनकी स्‍माइल देखकर दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जो उन पर हमला करने की सोचेगा. लेकिन ऐसा हुआ और सनी लियोन ने भी इसके बाद अपना आपा खो दिया.

Advertisement

दरअसल, घटना टीवी शो स्‍पिलिटविला की है. हालांकि इस रिएलिटी शो के लिए किसी प्रतियोगी का किसी अन्‍य पर हमला करना सामान्य है, लेकिन यह पहली बार हुआ कि सनी लियोन ने भी ऑन कैमरा आपा खो दिया.

सनी लियोन हमेशा अपनी मधुरता बनाए रखती हैं. शायद ही कभी किसी ने उन्‍हें किसी के बारे में बुरा बोलते हुए सुना होगा. यही नहीं सनी हमेशा इस बात का भी ध्‍यान रखती हैं कि वो कभी भी ऐसा-वैसा बयान ना दें, जिससे उनकी मीडिया में आलोचना हो. लेकिन जब स्‍पिलिटविला के एक प्रतियोगी ने उन्‍हें एक बॉक्‍स से मारा तो उन्‍हें खूब गुस्‍सा आया.

हालांकि, उस प्रतियोगी ने सनी लियोन को चोट पहुंचाने के इरादे से वह बॉक्‍स नहीं फेंका था. बल्‍कि उसका निशाना तो कोई अन्‍य प्रतियोगी था, लेकिन शिकार सनी हो गईं और बॉक्‍स उनके पैर पर जाकर लगा. इससे सनी लियोन के पैर में नील पड़ गया. इसके बाद स‍नी लियोन के गुस्‍से का कोई ठिकाना नहीं रहा, वो दर्द के मारे कराह रही थीं और उस प्रतियोगी पर जोर-जोर से चिल्‍लाने और गाली-गलौज करने लगीं.

Advertisement

प्रतियोगी ने इसके बाद सनी से माफी मांगी, लेकिन उन्‍हें शांत होने में काफी वक्‍त लगा. बाद में उन्‍होंने अपने पैर में पड़े नील की एक तस्‍वीर लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि देखें बॉक्‍स कितनी जोर से मेरे पैर में लगा था.

Advertisement
Advertisement