बड़े पर्दे की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन अब जल्द ही डेली सोप में नजर आएंगी. जी हां, आपने सही पढ़ा. सनी की जल्द ही एंड टीवी के हिट शो 'भाबी जी घर पर हैं' में एंट्री होने वाली है.
इसके पहले सनी रियलिटी शोज जैसे 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी खुद के रोल में ही नजर आएंगी. सीरियल में सनी एक डायरेक्टर के साथ हीरो की तलाश में आएंगी. लगता है अब तिवारी जी और विभूति जी के दिन बदलने वाले हैं.
सनी ने शूटिंग शुरू कर दी है. शो में अंगूरी भाभी का किरदार विभाने वाली शुभांगी आत्रे ने एक अखबार से बातचीत में कहा, 'सनी के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. उन्हें टीवी में काम करने में कोई हिचक नहीं है और उनके साथ काम करना भी काफी आसान है. आशा करती हूं कि दर्शकों को शो में सनी को देखकर मजा आएगा. सनी को 'सही पकड़े हैं' सिखाना बहुत मजेदार रहा.
लगता है अब दर्शक शो में सनी को देखने के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं कर पाएंगे.