scorecardresearch
 

इंडियाज असली चैंपियन को मिला विनर, सुपा परवीन और नीरज राव ने जीती ट्रॉफी

कोलकाता की सुपा परवीन और पुणे के नीरज राव 'इंडियाज असली चैंपियन ..है दम!' के पहले सीजन के विनर्स हैं.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी

Advertisement

कोलकाता की सुपा परवीन और पुणे के नीरज राव 'इंडियाज असली चैंपियन ..है दम!' के पहले सीजन के विनर्स हैं. एंड टीवी के इस शो का फिनाले रविवार को हुआ. इस शो में प्रतियोगियों की मानसिक और शारीरिक सहन-शक्ति को परखा जाता है.

चैनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, परवीन और राव शो के फाइनल टास्क स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग में बेहतर साबित हुए.

विजेताओं को ट्रॉफी के साथ 12.5 लाख नकद और महिंद्रा टीयूवी 300 स्पोर्ट एसयूवी दिए गए. उन्हें डेनवर की ओर से भी 50,000 नकद दिया गया.

क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट

फाइनल में पहुंचे सभी छह प्रतियोगियों परवीन, स्वाति चौहान, स्वाति गोस्वामी, राव, संजय नेगी और अभिषेक अतल्ये को जियोनी मोबाइल फोन दिए गए.

सेट पर बेहोश हुए कपिल शर्मा

Advertisement

शो के होस्ट सुनील शेट्टी ने फिनाले में 1990 के दशक में अपने ऊपर फिल्माए गानों 'झांझरियां ', और 'हाय हुक्कु हाय हुक्कु हाय हाय' जैसे गानों पर डांस भी किया.

 

Advertisement
Advertisement