टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांसर रियलिटी शो सुपर डांसर 4 जल्द ही खत्म होने वाला है. 9 अक्टूबर को शो का ग्रैंड फिनाले है. इस दिन शो का विनर अनाउंस किया जाएगा. शो के फिनाले एपिसोड को हिट बनाने के लिए मेकर्स तमाम कोशिशें कर रहे हैं. ग्रैंड फिनाले में शिल्पा शेट्टी भी अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से समा बांधेंगी.
फिनाले में शिल्पा करेंगी अमेजिंग डांस परफॉर्मेंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर 4 की जज हैं. शो के ग्रैंड फिनाले में शिल्पा शेट्टी भी अपनी सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस से तड़का लगाएंगी. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेली डांस भी करते हुए नजर आ रही हैं. शिल्पा के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल कर दी है.
शिल्पा शेट्टी के डांस वीडियो का क्लिप शेयर करने के साथ चैनल ने कैप्शन में लिखा है- "शिल्पा शेट्टी करेंगी सुपरफिनाले में ऐसी शानदार परफॉर्मेंस कि सब देखते रह जाएंगे."
रेड बिकिनी- येलो मोनोकनी में Priyanka Chopra का गॉर्जियस लुक, निक जोनस ने किया रिएक्ट
ये हैं सुपर डांसर 4 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
सुपर डांसर 4 में सभी बच्चे एक से बढ़कर एक आए थे. लेकिन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजेस और ऑडियंस के दिलों को जीतकर 5 कंटेस्टेंट्स ने टॉप 5 में जगह बनाई है. इनमें फ्लोरिना, ईशा मिश्रा, संचित, पृथ्वीराज और नीरजा शामिल हैं. इन्हीं में से कोई एक शो का विनर बनेगा और ट्रॉफी अपने नाम करेगा. शो में गीता कपूर और अनुराग बासु भी शिल्पा शेट्टी के को-जज हैं. तीनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.