टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का ग्रैंड फिनाले 9 अक्टूबर की रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. यह एक किड्स डांस रियलिटी शो है जो 'नचपन का त्योहार' के साथ शुरू हुआ था. अब यह 'नचपन का महा महोत्सव' पर खत्म होगा. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स दमदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. इन्हें शिल्पा शेट्टी समेत गीता कपूर और अनुराग बसु जज करेंगे.
कहां और कब देखें?
बता दें कि 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का ग्रैंड फिनाले शनिवार 9 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. यह सोनी चैनल पर रात 8 बजे से शुरू होगा. अगर आपके घर में टीवी नहीं है तो ऐसे में आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं, जोकि लाइव स्ट्रीमिंग में दिखाया जाएगा. जियो के सब्सक्राइबर्स इसे जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, एयरटेल वाले एयरटेल एक्स-स्ट्रीम पर देख सकते हैं.
इस शो के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें फ्लोरीना गोगोई- जोहराट से, असम से सुपर गुरु तुषार शेट्टी, नई दिल्ली से ईशा मिश्रा, सुपर गुरु सोनाली कार, पंजाब से संचित थन्ना, सुपर गुरु वर्तिका झा, बेलगाम से पृथ्वीराज, सुपर गुरु सुब्रनील पॉल, नीरजा मध्य प्रदेश से और सुपर गुरु भावना शामिल हैं. इस फिनाले में करीब 60 परफॉकर्मेंस देखने को मिलेंगी. केवल कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि सुपर गुरुज भी इस दौरान परफॉर्म करते नजर आएंगे.
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेली डांस भी करते हुए नजर आ रही हैं. शिल्पा के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल कर दी है. शिल्पा शेट्टी के डांस वीडियो का क्लिप शेयर करने के साथ चैनल ने कैप्शन में लिखा है, "शिल्पा शेट्टी करेंगी सुपरफिनाले में ऐसी शानदार परफॉर्मेंस कि सब देखते रह जाएंगे."