scorecardresearch
 

सुपर डांसर 4: हेमा मालिनी ने कंटेस्टेंट फ्लोरिना संग जमकर किया डांस, सिखाए अपने डांसिंग स्टेप्स

हेमा मालिनी सुपरहिट गाने 'मेरे नसीब में तू है कि नहीं...' पर फ्लोरिना संग जमकर डांस करती हैं. हेमा मालिनी फ्लोरिना को अपने डांसिंग स्टेप्स भी सिखाती हैं. ड्रीम गर्ल का शानदार डांस देखकर सभी लोग काफी इंप्रेस नजर आते हैं. 

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा मालिनी ने कंटेस्टेंट फ्लोरिना संग किया डांस
  • ड्रीम गर्ल का डांस देख फैंस इंप्रेस
  • फ्लोरिना को हेमा मालिनी ने सिखाए अपने डांस स्टेप्स

'सुपर डांसर चैप्टर 4' टीवी के सबसे हिट डांसिंग रियलिटी शोज में से एक है. शो में सभी नन्हे कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. हर हफ्ते शो में बॉलीवुड इंड्स्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करके कंटेस्टेंट्स के डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करती हुई दिखाई देती हैं. इस हफ्ते सुपर डांसर 4 में इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने खास अंदाज से समा बांधा. 

Advertisement

हेमा मालिनी को पसंद है फ्लोरिना का डांसिंग स्टाइल
शो में हेमा मालिनी ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने शो की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक फ्लोरिना के साथ डांस करने की ख्वाहिश भी जताई. हेमा मालिनी फ्लोरिना से कहती है- आपने जो पहला ऑडिशन दिया था वो मैंने देखा था. वो मेरी ही फिल्म नसीब का एक गाना था. उसपर आपने जिस तरह अलग ढंग से परफॉर्म किया वो बहुत अच्छा लगा. अगर टाइम मिला तो मुझे भी सिखा देना. 

कंटेस्टेंट्स फ्लोरिना को हेमा मालिनी ने सिखाए अपने डांस स्टेप्स
इस पर शिल्पा शेट्टी हेमा मालिनी से कहती हैं आप आई हैं तो आप उनको क्यों नहीं सिखाती. इसके बाद हेमा मालिनी सुपरहिट गाने 'मेरे नसीब में तू है कि नहीं...' पर फ्लोरिना संग जमकर डांस करती हैं. हेमा मालिनी फ्लोरिना को अपने डांसिंग स्टेप्स भी सिखाती हैं. ड्रीम गर्ल का शानदार डांस देखकर सभी लोग काफी इंप्रेस नजर आते हैं. 

Advertisement

वायरल सॉन्ग 'Manike Mage Hithe' पर गीता कपूर संग शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त डांस, छाया Video

इसके अलावा हेमा मालिनी शो में 1975 की फिल्म प्रतिज्ञा से धर्मेंद्र के जट यमला पगला दीवाना गाने पर डांस करते हुए भी दिखाई दीं.  जज शिल्पा शेट्टी ने भी स्टेज पर हेमा मालिनी का साथ दिया. सुपर डांसर शो से अपने खास वीडियो को हेमा मालिनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है.  

येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर

बता दें कि सुपर डांसर 4 टीवी के सबसे हिट रियलिटी शोज में से एक है. शो को शुरुआत से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देख सेलेब्स भी दंग रह जाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement