बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 को जज करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा की शो में को-जज गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ खॉस बॉन्डिंग हमेशा ही देखने को मिलती है. शिल्पा शेट्टी ने अब सुपर डांसर 4 के मंच से गीता कपूर संग डांस करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा और गीता दोनों ही एक दूसरे के साथ जमकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
गीता कपूर संग शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त डांस
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गीता कपूर के साथ ट्रेंडिंग वायरल सॉन्ग 'मनिके मगे हिते' पर डांस करते हुए रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा और गीता इस सुपरहिट सॉन्ग पर एक दूसरे के साथ डांस स्टेप्स मैच करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों के सिजलिंग डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि 'मनिके मगे हिते' सॉन्ग इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. कई सेलेब्स इस सॉन्ग पर रील वीडियो बनाने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर
शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी पर तंज,'साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो'
शो में हेमा मालिनी ने किया धमाकेदार डांस
सुपर डांसर 4 शो में हर हफ्ते बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां गेस्ट के तौर पर शिरकत करती हैं. इस हफ्ते हेमा मालिनी शो में चार चांद लगाएंगी. शो के एक वीडियो में हेमा मालिनी को स्टेज पर उनकी 1975 की फिल्म प्रतिज्ञा से धर्मेंद्र के जट यमला पगला दीवाना गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. जज शिल्पा शेट्टी ने भी स्टेज पर हेमा मालिनी का साथ दिया. सुपर डांसर शो से अपने खास वीडियो को हेमा मालिनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने खास कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- "धरम जी के स्टेप्स करने का मजा ही कुछ और है. शिल्पा शेट्टी के साथ इस परफॉर्मेंस का हर मोमेंट एन्जॉय किया."
बता दें कि सुपर डांसर 4 टीवी के सबसे हिट रियलिटी शोज में से एक है. शो को शुरुआत से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर हैं, जिनकी शानदार परफॉर्मेंस देख सेलेब्स भी दंग रह जाते हैं.