डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इस शो में गीता कपूर, अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी शो में जज हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते से शो में शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आ रही हैं. शिल्पा की जगह करिश्मा कपूर ने गेस्ट जज के तौर पर एंट्री ली थी. अब खबरें हैं कि आने वाले एपिसोड्स में भी शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आएंगी.
बता दें कि 19 जुलाई को पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में अरेस्ट किया था. राज कुंद्रा के अलावा और भी कई लोगों को इस केस में अरेस्ट किया गया है. इसके बाद से ही शिल्पा ने पब्लिक अपीरियंस बंद कर दी है. वो शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग के लिए भी नहीं गईं.
बरेली की बर्फी फेम इस एक्ट्रेस को सिंगल रहना है पसंद, बॉलीवुड में अब तक कोई अफेयर नहीं !
रितेश-जिनिलिया शो में होंगे गेस्ट
ETimes ने सोर्स के हवाले से लिखा, बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया देशमुख शो गेस्ट जज के तौर पर दिखेंगे. रितेश और जिनिलिया को शो बहुत पसंद है और उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दिया. दोनों को शो में देखना काफी मजेदार होगा. रितेश और जिनिलिया हमेशा साथ रहते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग अमेजिंग है. दोनों हैप्पी कपल है और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है. एपिसोड रॉकिंग होने वाला है. ये एपिसोड फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
बता दें कि रितेश और जिनिलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाते हैं. उनके वीडियोज फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.