scorecardresearch
 

Superstar Singer 2 से नया सफर शुरू करेंगे Pawandeep Rajan, क्या Arunita Kanjilal की भी होगी एंट्री?

हमेशा से ही पवनदीप राजन को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिलता आया है. छोटे पर पर्दे पर नई शुरुआत के लिये पवनदीप ने उनके सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. सिंगर का कहना है कि वो  सुपरस्टार सिंगर 2 के जरिये जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिये एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन
अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TV पर चलेगा पवनदीप की गायिकी का जादू
  • क्या फिर साथ दिखेंगे अरुणिता-पवनदीप?

इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol Season 12) का विनर बनने के बाद पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के सितारे बुलंदियों पर हैं. शो खत्म होने के बाद भी वो जिस तरह लोगों के दिलों पर कब्जा जमाये हुए हैं. वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है. हांलाकि, इसका सारा श्रेय उनकी मेहनत और जबरदस्त गायिकी को जाता है. शायद यही वजह है कि अब पवनदीप के हाथों एक नया प्रोजेक्ट लगा है. 

Advertisement

नये शो में पवनदीप की एंट्री 
सुपरस्टार सिंगर सीजन 1 (Superstar Singer Season 1) के बाद सोनी टीवी (Sony Tv) 'सुपरस्टार सिंगर' का नया सीजन का लेकर हाजिर होने वाला है. सोनी टीवी का ये शो बच्चों के लिये होगा. गुड न्यूज ये है कि 'सुपरस्टार सिंगर 2' के कप्तान पवनदीप राजन होंगे. पवनदीप राजन छोटे-छोटे सिंगर्स को गायिकी के लिये ट्रेंड करते देखे जायेंगे. 'सुपरस्टार सिंगर 2' के जरिये छोटे पर्दे पर 'सिंगिंग का कल' भी सेलिब्रेट किया जायेगा.  

RRR देखने थिएटर पहुंचीं Ram Charan की पत्नी, पर्दे पर पति को देख करने लगीं चीयर, वीडियो वायरल

'इंडियन आइडल 12' से पवनदीप राजन अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं. यकीनन 'सुपरस्टार सिंगर 2' में पवनदीप का आना सोनी टीवी के लिये काफी फायदेमंद होने वाला है. इसके साथ ही छोटे पर्दे पर दर्शक एक बार फिर से पवनदीप की सुरीली आवाज का लुत्फ उठा पायेंगे. पवनदीप का नाम सामने आने के बाद अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के नाम के भी चर्चे होने लगे हैं. पर शो में अरुणिता की एंट्री होगी या नहीं. ये अब तक साफ हो नहीं हो पाया है. 

Advertisement

Shahrukh के 'पठान' लुक पर बेटी Suhana का स्पेशल कमेंट, लिखा- डैड 56 साल के हैं

पवनदीप ने जताया आभार 
हमेशा से ही पवनदीप राजन को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिलता आया है. छोटे पर पर्दे पर नई शुरुआत के लिये पवनदीप ने उनके सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. सिंगर का कहना है कि वो सुपरस्टार सिंगर 2 के जरिये जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिये एक्साइटेड हैं. पवनदीप का कहना है कि उनका नया सफर दिलचस्प होने वाला है.

पवनदीप तो नई जर्नी को लेकर एक्साइटेड हैं और आप?

Advertisement
Advertisement