सुरभि चंदना टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन दिनों वो नागिन 6 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. तेजस्वी प्रकाश के साथ सुरभि भी एकता कपूर के लोकप्रिय शो का हिस्सा हो सकती हैं. नागिन 6 में एक्ट्रेस का रोल कितना बड़ा है. इस बारे में अभी तक कुछ क्लियर नहीं हो पाया है. पर हां, जो भी है वो अपने किरदार के लेकर काफी मेहनत कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
तांडव करना बच्चों का खेल नहीं है. ये एक ऐसी कला है, जिसमें महारत हासिल करने के लिये काफी मेहनत करनी होती है. सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर नागिन 6 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो त्रिशूल लिये तांडव करती दिख रहीं हैं. डांस करते हुए एक्ट्रेस ने कमाल के एक्सप्रेशन दिये हैं और उसमें उनकी मेहनत भी साफ झलक रही है.
वीडियो में सुरभि के साथ वी पर्ल पुरी भी नजर आये, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के साथ वो भी नागिन-6 का पार्ट होंगे. चौंकने वाली बात ये है कि सुरभि ने स्टेज पर 6 घंटे तक लगातार तांडव किया, जो किसी भी आर्टिस्ट के लिये बिल्कुल आसान बात नहीं है. पर सुरभि ने सारी चीजें साइड करते हुए सिर्फ अपने काम पर फोकस किया.
Lata Mangeshkar Video: जब पर्दे पर बहनों के साथ दिखीं लता मंगेशकर, दिखा आवाज-अदाकारी का हुनर
हो रही है तारीफ
सुरभि की ये कला देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. हालांकि, सुरभि ने अपनी इस मेहनत का सारा क्रेडिट उनकी टीम को दिया है. सुरभि लिखती हैं कि 6 घंटे तक लगातार तांडव करना बेहद मुश्किल था, लेकिन अगर टीम अच्छी हो तो सब हो जाता है. सुरभि ने वीडियो के साथ ये कैप्शन शेयर कर सच में मन खुश कर दिया. आप सुरभि को नागिन-6 में देखने के लिये एक्साइटेड हैं ना?