'परदेस में है मेरा दिल' में इंद्रमती मेहरा की भूमिका निभानी वाली सुरेखा सीकरी शूटिंग करते समय सेट पर बेहोश हो गईं. दरअसल पिछले दो-तीन हफ्तों से सीरियल की पूरी स्टार-कास्ट हेक्टिक शेड्यूल से गुजर रही है.
71 साल की सुरेखा ने कहा, 'मैं शूट करते समय बेहोश हो गई थी. कमजोरी की वजह से मुझे ऐसा हुआ. मैं काम में इतना बिजी हो जाती थी कि खाना नहीं खाती थी. मेरे डॉक्टर ने मुझे थोड़ी-थोड़ी देर पर और हेल्दी खाने की हिदायत दी है.'
बता दें कि 'परदेस में है मेरा दिल' में दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी मेन लीड में हैं.