scorecardresearch
 

1 साल बाद फिर स्क्रीन पर रोमांस करेगी 'गोपी-अहम' की जोड़ी

'साथ निभाना साथिया' के अहम-गोपी यानि देवोलीना भट्टाचार्जी और मोहम्मद नजीम एक बार फिर साथ आने वाले हैं.

Advertisement
X
देवोलीना-मोहम्मद नजीम
देवोलीना-मोहम्मद नजीम

Advertisement

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के फेवरेट कपल अहम-गोपी यानि देवोलीना भट्टाचार्जी और मोहम्मद नजीम एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों को टीवी शो 'लाल इश्क' के एक एपिसोड के लिए कास्ट किया गया है.

पिछले साल 'साथ निभाना साथिया' के ऑफएयर होने के बाद ये पहली बार होगा जब ये ऑनस्क्रीन कपल किसी शो में साथ नजर आएगा. उनके फैंस ये खबर जानकर काफी खुश होंगे.

'गोपी बहू' ने गाया लता मंगेशकर का हिट सॉन्ग, शेयर किया Video

शो में 1950 की स्टोरी सेट की जाएगी. जिसमें देवोलीना बंगाली महिला के रोल में होंगी और मोहम्मद नजीम पंजाबी शख्स के रोल में. ये सीरीज एक लव स्टोरी है, जो बताएगी कि प्यार की कोई हद नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती.

अब 'गोपी बहू' करेंगी खतरनाक स्टंट, 10 महीने बाद TV पर वापसी!

Advertisement

बता दें, 'साथ निभाना साथिया' के बाद दोनों को किसी नए प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है. खबरें थीं कि देवोलीना को सीरियल ''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने भारी भरकम फीस मांगी जिसके बाद उन्हें नहीं लिया गया. चर्चा ये भी है कि वो कलर्स के शो ''कुछ नए रिश्ते'' में दिखेंगी. वहीं मो. नजीम की बात करें तो वे सलमान खान के प्रोड्यूस किए गए शो में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement