scorecardresearch
 

'सूर्यदेव' को थी नशे की लत, अब किया सबको इससे दूर रहने की अपील

'सूर्यदेव' सलिल अंकोला खुद नशे की लत लगने की वजह से रिहैब में रह चुके हैं. एक खास बातचीत में सलिल ने बताया- WHO ने ये माना है कि नशे की लत एक बीमारी है. ज्यादातर लोग मानते ही नहीं हैं कि उनको ये बीमारी है.

Advertisement
X
सलिल अंकोला (बीच में)
सलिल अंकोला (बीच में)

Advertisement

अपनी चमक से दुनिया भर को रौशन करने वाले 'सूर्य देव' इन दिनों एक मिशन पर निकल गए हैं. एक ऐसा मिशन जिससे होगा समाज कल्याण का.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सूर्य देवता कौन हैं और उनका मिशन क्या है. यहां हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे पर 'शनि' सीरियल में आने वाले सूर्य देव यानी सलिल अंकोला की.

क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीति ने की सुसाइड

क्रिकेटर से एक्टर बनें सलिल इन दिनों एक्टिंग के अलावा एक सोशल कॉज से भी जुड़े हैं और वो कॉज है एंटी ड्रग कैंपेन. दिल्ली में सलिल एक रिहैबिलिटेशन सेंटर के उद्घाटन पर पहुंचे.

बहुत कम लोग जानते हैं कि सलिल खुद नशे की लत लगने की वजह से रिहैब में रह चुके हैं. एक खास बातचीत में सलिल ने बताया- 'WHO ने ये माना है कि नशे की लत एक बीमारी है. ज्यादातर लोग मानते ही नहीं हैं कि उनको ये बीमारी है. जिनको नशे की आदत है उनको सबसे पहले तो मानना होगा कि ये एक बीमारी है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसका इलाज हो सकता है.'

Advertisement

एक समय में अपनी बॉल से अच्छे अच्छे धुंरधर बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले सलिल को तीन साल लगे अपनी लाइफ को पटरी पर लाने में. उस समय को याद करके सलिल आज भी भावुक हो जाते हैं.

सूर्यदेव की लव-स्टोरी

सलिल ने बताया- 'नशा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब उनकी बात कोई नहीं समझता. खासतौर से परिवार वाले भी आपको गलत समझ रहे होते हैं. आपका सोशल सर्कल खत्म हो जाता है. बहुत कठिन समय होता है. मैं सबसे यही अपील करना चाहता हूं कि नशे से जितना हो सके उतना दूर रहें.'

सलिल ने 'शनि' सीरियल में 'सूर्य देव' के रोल में जबरदस्त वापसी की है. अपने रोल के लिए सलिल को दर्शकों की भी खूब वाहवाही मिल रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सलिल बहुत जल्द रुपहले पर्दे पर फिल्में करते भी नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement