अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने एक रियलटी शो के दौरान डांस करने से इंकार कर दिया था जहां वह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गए थे.
सुशांत ने कहा कि ऐसी चीजें फिल्म के प्रोडक्शन हाउस द्वारा तय की जाती हैं. सुशांत की अगली फिल्म 'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है.
सुशांत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में डांस शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर गए थे. ऐसी खबरें थीं कि सुशांत ने वहां नखरे दिखाए और शो की टीम से यह जिक्र नहीं करने को कहा कि उनका करियर एक टीवी अभिनेता के रूप में शुरू हुआ था.
What an actor does on a reality show is decided by the studio for the film.I have worked in theatre,tv and films and I don't differentiate.
— Dhoni (@itsSSR) September 2, 2016
I am extremely proud to be an actor irrespective of the medium and also of my past. So stop these bullshit stories.
— Dhoni (@itsSSR) September 2, 2016
इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए सुशांत ने ट्वीट किया कि उन्हें अपने अभिनेता होने पर गर्व है, भले ही कोई माध्यम हो. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने अतीत पर भी गर्व है. उन्होंने इस प्रकार की खबरों को रोकने को कहा.