सिद्धार्थ शुक्ला का निधन सभी के लिए चौंकाने वाली घटना साबित हुई है. उनके कई सारे फैंस और करीबी इस सच को अभी भी नहीं कुबूल कर पा रहे हैं कि हमेशा मुस्कुराने वाले सभी के चहेते सिद्धार्थ ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके अंतिम संस्कार पर भारी भीड़ जमा है. सभी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सुशांत सिंह राजपूत की यादें लोगों के जेहेन में एक बार फिर से ताजा कर दी हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को भी भाई की याद आई है और उन्होंने सिद्धार्थ के निधन पर भी गहरा शोक जताया है.
श्वेता को आई सुशांत की याद
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर की है और उनका वो पोस्ट भी शेयर किया है जब सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रिम कोर्ट का निर्णय आया था और सीबीआई को इस केस में लगाया गया था. उस दौरान सिद्धार्थ भी सुशांत के सपोर्ट में थे और खुश नजर आए थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि सुशांत के फैंस और फैमिली की मेहनत का नतीजा सामने आ गया है कि मामले की जांच सीबीआई के हाथों सौंप दी गई है. ये पोस्ट 19 अगस्त, 2020 का है जिसे श्वेता ने शेयर किया है.
श्वेता ने शेयर की सिद्धार्थ की तस्वीर
इसके अलावा श्वेता ने सिद्धार्थ शुक्ला की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- तुम मुझे बहुत याद आओगे सिद्धार्थ. तुम बहुत जल्दी चले गए. मैं उम्मीद करती हूं कि भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. मैं चकित हूं कि भगवान अच्छे लोगों को इतना जल्दी क्यों बुला लेते हैं. ! 🙏🔱🙏
दिल का दौरा पड़ने से निधन
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 40 साल के थे. उनके निधन के बाद से पूरे एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुंबई के ओशिवारा में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल भी पहुंचीं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. इसके अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन, वरुण धवन, सलमान खान समेत अन्य सितारों ने भी शोक व्यक्त किया है.