scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा का ट्रेडिशनल अवतार, फोटो शेयर कर लिखा ये

फोटो में चारु हैवी जूलरी पहने पोज दे रही हैं. न्यूड मेकअप उनके लुक को एटरेक्टिव बना रहा है. चारु असोपा ने कैप्शन में लिखा- ये साल सिर्फ बातों में बीत रहा, दुआ करना अगला साल सिर्फ मुलाकातों में बीते.

Advertisement
X
चारु असोपा
चारु असोपा

एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े स्पेशल मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. अब चारु असोपा ने ट्रेडिशनल अवतार में एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. 

चारु ने शेयर की खूबसूरत फोटो
फोटो में चारु हैवी ज्वेलरी पहने पोज दे रही हैं. न्यूड मेकअप उनके लुक को एटरेक्टिव बना रहा है. चारु असोपा ने कैप्शन में लिखा- ये साल सिर्फ बातों में बीत रहा, दुआ करना अगला साल सिर्फ मुलाकातों में बीते.

वर्क फ्रंट पर चारु स्टार भारत पर आने वाले सीरियल “अकबर बीरबल” में नजर आने वाली हैं. इस सीरियल में वो एक्टर अली असगर के साथ नजर आएंगी. शो में अदिति जोधा के रोल में हैं. वहीं अदिति सजवान और उनकी सौतन यानी हीरा बाई के किरदार में नजर आएंगी चारु आसोपा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ye saal srf baaton main beet raha hai, dua karna Agla saal mulakaton main beete. ❤️

A post shared by Charu Asopa sen (@asopacharu) on

ये शादी के बाद उनका पहला सीरियल होगा. इन दिनों चारु की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा है. इसके लेकिन वो अब अपने करियर पर फोकस कर रहीं है. अपने शो के बारे में बात करते हुए चारु ने बताया था, “लगभग 1 साल बाद मैं छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं, साथ ही साथ नर्वस भी हूं. मैंने इसका प्रोमो शूट किया और कैमरे के सामने आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा.”
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement