
ग्लैमरस और सेंसेशनल उर्फी जावेद का फैशन सेंस देख क्या कभी आपके होश उड़े? कभी ऐसा हुआ जब आपका मन किया हो कि उर्फी जावेद की उनके वीयर्ड फैशन सेंस के लिए क्लास लगाई जाए? सुजैन खान की बहन फराह खान अली भी बिल्कुल ऐसा ही फील करती हैं.
सुजैन की बहन का उर्फी पर कमेंट
फराह खान अली का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वे उर्फी जावेद के फैशन डिजास्टर से परेशान दिखीं. उर्फी जावेद के स्टाइल पर तंज कसते हुए फराह खान अली ने लिखा- कहते हुए माफी मांगती हूं लेकिन इस यंग लड़की को उसके घटिया ड्रेसिंग के लिए फटकार लगाए जाने की जरूरत है. लोग उसका मजाक बना रहे हैं और वो सोचती है कि लोग उसके ड्रेसअप को पसंद करते हैं. उम्मीद करती हूं कोई उसे ये बात बताए.
उर्फी जावेद का वीडियो हुआ था वायरल
फराह खान अली का ये रिएक्शन उर्फी जावेद के उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें वो रिवीलिंग कटआउट ड्रेस में दिखी थीं. वीडियो में उर्फी सिक्योरिटी गार्ड पर आग बबूला हो रही थीं. गार्ड पर गुस्सा करते हुए उर्फी का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. बस इसी वीडियो को देखने के बाद फराह खान अली खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस के लिए आड़े हाथों लिया.
IGT: हवा में उड़ा कंटेस्टेंट, सीट छोड़कर भागे Abhishek Bachchan, Nimrat-Yami भी डरे
सिर्फ फराह खान अली ही इकलौती नहीं हैं, जिन्हें उर्फी के फैशन सेंस से दिक्कत है. कई लोग हैं जिन्हें उर्फी का ड्रेसअप समझ नहीं आता. उर्फी अपने हर लुक पर ट्रोल होती हैं. तारीफों से ज्यादा एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. वे हेटर्स को तवज्जो दिए बिना अपने फैशनेबल अंदाज को फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं.