'बिग बॉस 10' के मेकर्स ने स्वामी ओम को उनकी घटिया हरकत के लिए घर से बेदखल कर दिया है. वहीं सलमान खान ने शो के मेकर्स को सख्त आदेश दिए हैं कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले में ना बुलाया जाए.
'बिग बॉस 10' लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो की कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकालने के बाद अब घर के सदस्य स्वामी ओम भी अपनी बेहूदा हरकत के चलते घर से बाहर निकाल दिए गए हैं.
बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि शो में एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बानी और रोहन के ऊपर यूरीन फेंक दिया जिसके बाद उन्हें घर वालों ने जेल में बंद कर दिया. साथ ही बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकालने के आदेश दे दिए.
अब खबर आ रही है कि शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर निकालने के साथ ही फिनाले में ना बुलाने के सख्त आदेश दिए हैं. सलमान ने स्वामी ओम के साथ प्रियंका जग्गा को भी फिनाले में ना बुलाने की बात कही है.
Bigg Boss 10: गौरव चोपड़ा ने स्वामी ओम को कहा 'क्रिमिनल माइंड'