बिग बॉस 10 के घर में बड़े बाल और दाढ़ी में नजर आने वाले स्वामी ओम ने अब अपना लुक बदल लिया है. सोशल मीडिया पर स्वामी ओम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो छोटे बाल और बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं. लोग स्वामी ओम की इन तस्वीरों को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं.
#BiggBoss10 contestant Swami Om in his new look.
— Himanshu Malik (@23malikofficial) April 5, 2017
Might participate in #NachBaliye8. #wednesdaymotivation #SwamiOm pic.twitter.com/cHapqygkrG
स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में खूब हंगामा मचाया था. यहां तक कि उन्होंने वीजे बानी और रोहन मेहरा पर पेशाब भी कर दिया था.
घर से बाहर आने के बाद भी विवादों का सिलसिला थमा नहीं. कभी वो न्यूज चैनल पर बहस करते दिखे, तो कभी एंकर पर पानी फेंकते नजर आए. कुछ महीने पहले एक महिला ने स्वामी ओम और उनके सहयोगी पर कथित तौर पर उनके कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया था. महिला ने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करवाया है.
Bigg Boss 10 के बाबा ओम गए थे जेल, बड़े भाई ने किया खुलासा
स्वामी ओम ने पानीपत में अपने साथ हुए एक लूट के संबंध में केस भी दर्ज करवाया है. इस मामले के संबंध में उन्होंने यूट्यूब में एक वीडियो अपलोड कर दाऊद इब्राहिम और सलमान खान को आड़े हाथों लिया है.